सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रोते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि पांचवीं बार मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण शिवराज सिंह चौहान रो पड़े। मोदी-शाह ने अपने वर्चस्व के लिए ज़मीन से जुड़े एक नेता के साथ छल किया है।
दानिश समीर नामक यूज़र ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा,“सीएम की कुर्सी छिनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका अपने आपको रोने से नही रोक पाए। मोदी-शाह ने अपने वर्चस्व को बनाने के लिए एक जमीन से जुड़े नेता के साथ छल किया।”
Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Post Archive Link
Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो में ‘News तक’ का लोगो नज़र आ रहा है। इसलिए DFRAC टीम ने यूट्यूब पर कुछ की-वर्ड सर्च किया, हमें ‘News तक’ का यूट्यूब चैनल मिला, जिस पर यही वीडियो कैप्शन,“आखिर क्यों रोने लगे MP के पूर्व मुख्यमंत्री SHIVRAJ SINGH CHAUHAN” के साथ 19, जुलाई 2019 को अपलोड पाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- विदिशा में शिवराज सिंह की दत्तक पुत्री भारती की तबीयत ख़राब हो गई थी, जिसके बाद उसे नर्सिंग होम में ले जाया गया था। नर्सिंग होम के स्टॉफ ने बताया कि डॉक्टर साढ़े दस बजे तक आएंगी। लेकिन डॉक्टर समय पर नहीं आईं। इधर, भारती के हालत बिगड़ती गए। जिसके बाद उसे ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के रोने का वीडियो 4 साल पहले उनकी दत्तक पुत्री के निधन के बाद का है। इसका हालिया घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक।