सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का एक बयान वायरल हो रहा है। रतन टाटा और राहुल गांधी की साथ वाली फोटो पर टेक्स्ट लिखा है: “राहुल गांधी जैसे सरल स्वभाव और मधुर व्यवहार वाला नेता मैंने आज तक नहीं देखा, उनको देखकर मैं बेहिचक कह सकता हूं कि भारत के अगले प्रधानमंत्री वही बनेंगे।– रतन टाटा, कारोबारी”
इस तस्वीर को एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए राम कुमार राय नामक यूजर ने शेयर किया है।
इसके अलावा, हमने पाया कि यह तस्वीर 2018, 2020 और 2021 में भी इसी तरह के दावों के साथ वायरल हुई थी।
फैक्ट चेकः
रतन टाटा के बयान की जांच के लिए DFRAC की टीम ने रतन टाटा के सभी सोशल मीडिया हैंडल की जांच की, लेकिन हमें रतन टाटा द्वारा राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए या उन्हें देश का अगला पीएम बताते हुए कोई बयान नहीं मिला।
वहीं रतन टाटा के बयान के संदर्भ में हमारी टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट-चेक से साफ है कि राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनने के संबंध में रतन टाटा ने कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।