
India T20 captain Surya Kumar eliminated upper caste Mukesh and included Avesh Khan in the Team for social justice. Reality here
सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सामाजिक न्याय के लिए सवर्ण खिलाड़ी मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और उनकी जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया है।
इस दावे के साथ अनिल नामक यूजर ने भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान की फोटो शेयर कर लिखा- “यादव के हाथ में नेतृत्व है, तो सामाजिक न्याय होकर रहेगा, कप्तान @surya_14kumar ने सामाजिक न्याय के तहत जनरल कास्ट के मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है, उनकी जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया है। प्लेइंग इलेवन में आज एक सिख और एक मुसलमान हैं, 7 Sc, OBC और दो 52”

Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट को देखा। हमें BCCI का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में बताया गया कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपनी शादी के लिए BCCI से खुद को रिलीज किए जाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद BCCI ने मुकेश को शादी के लिए टीम से रिलीज कर उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया है।

Source- X
BCCI ने यह भी बताया कि शादी के बाद मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया से दोबारा जुड़ जाएंगे। वहीं हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें मुकेश कुमार की शादी को लेकर खबरें प्रकाशित की गई हैं।

Link- Dainik Jagran

Link- ABP News
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि मुकेश कुमार को शादी के लिए BCCI ने टीम से रिलीज किया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा फेक है कि कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सामाजिक न्याय के लिए सवर्ण मुकेश कुमार को टीम से बाहर कर उनकी जगह आवेश खान को शामिल किया था।