सोशल मीडिया पर एक ट्वीट स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा। ये ट्वीट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि 13 मई 2023 की सुबह को किए गए इस ट्वीट में उर्दू में बधाई संदेश लिखा हुआ है कि- “मैं कांग्रेस को मुंतख़ब करने (चुनने) के लिए कर्नाटक के अवाम का तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस हमारी SDPI के साथ मिलकर हिन्दुस्तान में इस्लाम की मज़बूती और कर्नाटक की ख़ुद-मुख़तारी के लिए काम करे।”
ऑफ़िस ऑफ़ उद्धव ठाकरे, कांग्रेस कर्नाटक और मध्य प्रदेश कर्नाटक को मेंशन कर स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय, मेलकोटे पीठाधीश्वर नामक ट्विटर यूज़र ने शहबाज़ शरीफ़ के ट्वीट स्क्रीनशॉट को कैप्शन,“@OfficeofUT @INCKarnataka @INCMP इन सबका कमेन्ट और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कमेन्ट बिल्कुल एक जैसा है” के तहत शेयर किया है।
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट चेक:
वायरल ट्वीट स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए इस संदर्भ में कि क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कर्नाटक जीतने पर कांग्रेस को बधाई दी है? DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कहीं भी कोई ऐसी न्यूज़ नहीं मिली।
इसके बाद टीम ने शहबाज़ शरीफ़ के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट को चेक किया। हमें यहां 13 मई 2023 को कर्नाटक को बधाई देने वाला कोई भी ट्वीट नहीं मिला।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ द्वारा कर्नाटक जीत पर कांग्रेस को ट्वीट कर बधाई नहीं दी गई, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र का दावा ग़लत है।