हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो चार और पांच मई को भारत दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit) सम्मेलन में शिरकत की थी।
आज तक एंकर श्वेता सिंह ने बिलावल को लेकर दावा किया कि उनकी सुरक्षा में गश्त लगाती पुलिस की गाड़ी का नंबर 1972 है, ये वही साल है, जब बंग्लादेश वजूद में आया था।
उन्हों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“एक तरफ़ विदेश मंत्री @DrSJaishankar की दो टूक। दूसरी तरफ़ जिस होटल में बिलावल रुके हैं उसकी beach पर सुरक्षा गश्त लगाते गोवा पुलिस की जीप का नंबर “1972” वही साल जब पाकिस्तान के दो टुकड़ों पर औपचारिक मुहर लगी थी। संयोग? 😄😄 #SCO2023”
Tweet Archive Link
इनके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स समेत आज तक ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा भी यही दावा किया गया है।
Tweet Archive Link
THESONUSARKAR, deepakvyas781 & HlMeghwanshi,
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया।
इस दौरान हमें आज तक के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर एंकर श्वेता सिंह का लगभग पांच मिनट का एक वीडियो मिला, जिसे कैप्शन, “13 दिन की Pakistan- India की लड़ाई और Bangladesh का जन्म, देखें संघर्ष की पूरी दास्तान” के तहत 21 नवम्बर 2021 को अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में सुना जा सकता है कि श्वेता ख़ुद बता रही हैं कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युध्द 13 दिनों में ही ख़त्म हो गया और पूर्वी पाकिस्तान, आज़ाद हो गया। इस तरह तरह विश्व मानचित्र पर एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का उदय हुआ।
इसके अलावा 1971 का संदर्भ में हमें दिसंबर 2011 में आज तक की वेबसाइट पर पब्लिश एक ख़बर भी मिली।
वहीं अख़बार दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार 26 मार्च 1971 को पूर्वी पाकिस्तान को आज़ाद बंग्लादेश घोषित किया गया था।
विकीपीडिया पेज के अनुसार- बांग्लादेश का स्वतंत्रता संग्राम 1971 में हुआ था, इसे ‘मुक्ति संग्राम’ भी कहते हैं। ये युद्ध वर्ष 1971 में 24 मार्च से 16 दिसम्बर तक चला था। इस रक्तरंजित युद्ध के माध्यम सेे बांलादेश ने पाकिस्तान से स्वाधीनता प्राप्त की। 16 दिसम्बर सन् 1971 को बांग्लादेश बना था।
वहीं कुछ बुद्धिजीवियों इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इतिहासकार इरफ़ान ह़बीब ने लिखा,“1972 was Simla agreement while 1971 was when Indira Gandhi divided Pakistan. Do some homework before going live.” यानी 1972 में शिमला समझौता हुआ था जबकि 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान का बंटवारा किया था। लाइव जाने से पहले कुछ होमवर्क कर लिया करो।
इसी तरह इतिहासकार अशोक पाण्डेय ने लिखा,“बांग्लादेश का निर्माण 1971 में हुआ था। इतिहास नहीं जनरल नॉलेज की चीज़ है यह। 26 मार्च 1971 को पाकिस्तान से आज़ादी की घोषणा हुई थी। और हाँ इसका श्रेय श्रीमती इंदिरा गांधी को दिया जाता है।”
वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने कोट रिट्वीट किया,“चिप और सिम-सिम गुफा की पत्रकारिता की कड़ी में इतिहास-कुबोध। एक गाड़ी के नंबर को “ख़बर” बनाने के उत्साह में ख़याल ही न रहा कि बांग्लादेश 1971 में बना। पाकिस्तान हथियार डाल लौट गया। अगले साल शिमला समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। 19 वर्षीय बेनज़ीर तो अपने पिता के साथ आई भर थीं।”
निष्कर्ष:
मीडिया रिपोर्ट्स और इतिहासकारों की टिप्पणी से स्पष्ट है कि आज तक एंकर श्वेता सिंह का दावा भ्रामक है, क्योंकि बंग्लादेश 1972 में नहीं 1971 में पाकिस्तान से आज़ाद हुआ था।