
सोशल मीडिया पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का एक ग्राफिकल फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में दिख रहा है कि पुतिन सउदी अरब के किंग सलमान के साथ हैं। इस फोटो पर टेक्स्ट लिखा है- “Insults to the Prophet (Mohammed) are a violation of religious freedom and the violation of the sacred feelings of people who profess Islam.” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “पैगंबर (मोहम्मद) का अपमान धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और इस्लाम को मानने वाले लोगों की पवित्र भावनाओं का उल्लंघन है।”
इस ग्राफिकल फोटो को कई सोशल मीडिया पर कई वेराफाइड यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। इस ग्राफिकल फोटो को शेयर करते हुए यूएई की राजकुमारी ‘हेन्ड एफ क्यू’ @LadyVelvet_HFQ ने लिखा- “Can people, companies and countries afford to anger 1.5 billion Muslims just because they choose to express their intolerance loudly and physically?” जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “क्या लोग, कंपनियां और देश 1.5 अरब मुसलमानों को सिर्फ इसलिए नाराज कर सकते हैं, क्योंकि वे अपनी असहिष्णुता को जोर से और शारीरिक रूप से व्यक्त करना चुनते हैं?”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस ग्राफिकल फोटो की सत्यता की जांच के लिए हमने गूगल पर ओपेन सर्च किया। हमें टीआरटी वर्ल्ड (trtworld.Com) पर 24 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुतिन का यह बयान फ्रांस की विवादित मैगजीन ‘चार्ली हैब्दो’ द्वारा पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून के विवाद के बाद आया था।
वहीं जब हमने पुतिन और सउदी अरब के किंग सलमान के फोटो का फैक्ट चेक किया तो यह फोटो हमें मिडल-ईस्ट आई (middleeasteye.net) की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह फोटो पुतिन के गल्फ देशों के दौरे की है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि पुतिन का यह बयान साल 2021 में चार्ली हैब्दो के विवादित कार्टून पर दिया गया था। इसका हाल ही में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान से कोई संबंध नहीं है।
दावा- पुतिन ने पैगंबर मोहम्मद पर BJP की पूर्व प्रवक्ता के विवादित बयान पर की टिप्पणी
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक