सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि बुर्का पहने दो महिलाएं राशन की बोरियां लेकर जा रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके मुस्लिम समाज पर तंज कस रहे हैं कि, मोदी सरकार से मिले मुफ्त राशन को बेचकर ये महिलाएं फिल्म ‘पठान’ देखने जाएंगी और फिर मोदी सरकार की आलोचना भी करेंगी।
एक यूजर ने लिखा- “मोदी द्वारा दिया मुफ्त राशन ले जाती हुई मोहतरमा और विरोध भी बीजेपी का ही करना है”
एक अन्य यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “मुफ्त में राशन मिल गया, इसको बेच कर पठान फ़िल्म भी देखनी है और उसके बाद मोदी जी को गाली भी देनी है”
वहीं कई अन्य यूजर भी इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया। हमें यह फोटो www.gettyimages.co.uk की वेबसाइट पर मिली। इस फोटो के साथ जानकारी दी गई है 10 जनवरी, 2023 को इस्लामाबाद में सरकार-नियंत्रित कीमतों पर खरीदारी करने के बाद महिलाएं गेहूं के आटे की बोरियां ले जाती हैं। पाकिस्तान में रुपये में गिरावट और मुद्रास्फीति के उच्च स्तर पर होने, विनाशकारी बाढ़ और वैश्विक स्तर पर महंगाई के साथ-साथ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऊर्जा संकट ने और दबाव डाला है।
वहीं यह फोटो हमें www.news18.com की वेबसाइट पर पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालातों पर लिखे गए एक रिपोर्ट में प्रकाशित मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल फोटो को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।