Home / Featured / रात भर मोजे में आलू रखने से जुकाम और फ्लू का इलाज होता है? पढ़ें- फैक्ट चेक

रात भर मोजे में आलू रखने से जुकाम और फ्लू का इलाज होता है? पढ़ें- फैक्ट चेक

हाल ही में सोशल मीडिया साइटों पर एक दावा वायरल हो रहा है कि रात भर मोजे के अंदर आलू डाल कर रखने से सर्दी और फ्लू ठीक हो जाता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने टिक-टॉक ऐप पर एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है, जिसे अरबों बार देखा जा चुका है। जिसमें लोगों को यह सिखा रहा है कि कोल्ड और फ्लू को ठीक करने के लिए आलू का उपयोग कैसे करें। 

Viral Video

इसी तरह का एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया है, जहां एक पैरेंट्स अपने दर्शकों को आलू का उपयोग करके सर्दी और फ्लू का इलाज करने का तरीका बता रही हैं साथ ही दूसरे पैरेंट्स को भी ऐसा करने के लिए सुझाव दे रही हैं।

Instagram Post

फैक्ट चेकः 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC की टीम ने कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें “हेल्थ न्यूज” पर इस वायरल टिक-टॉक ट्रेंड के संबंध में  Drew Sutton MD द्वारा लिखित एक आर्टिकल मिला, जो ईएनटी विशेषज्ञ हैं और रिटायर डॉक्टर भी हैं। 

इस लेख में उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसी भी मामले में बच्चों पर इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि इसके गंभीर नतीजे आ सकतें हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किसा है कि भले ही यह वर्षों पहले से मौजूद है लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक मूल्य नहीं है। 

Health News

लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में विशेषज्ञ Dr. Ruth MacDonald ने कहा है कि मोजे में आलू 

रखने से सर्दी या किसी भी तरह की बीमारी का इलाज नहीं हो सकता है ।

निष्कर्ष:

डॉक्टरोंऔर विशेषज्ञों की राय से स्पष्ट है कि यह प्रक्रिया वैज्ञानिक नहीं है। इसलिए वायरल वीडियो में किया गया दावा गलत है। 

Tagged: