गुजरात चुनाव को लेकर राजनीतिक दल इन दिनों जोरदार प्रचार में जुटे हुए हैं। हर दिन इससे जुड़ी तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया शेयर की जाती जाती हैं। इस बीच बीजेपी नेता हार्दिक पटेल की एक क्लिप सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पटेल अपनी ही पार्टी बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं।
इस क्लिप को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बीजेपी का टिकट मिलते ही रंग में आ गए हार्दिक पटेल ,, कहा , साहब , झूठ बोलते हैं झूठे वादे करते हैं ,, मैं नहीं करता अपनी पार्टी के ,, सर्वे सर्वा पर इल्जाम???”
इसी तरह और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स इसी कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर करके हार्दिक पटेल को ट्रोल कर रहे हैं।
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC का टीम ने वीडियो को अलग-अलग की-फ्रेम में बदलकर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। DFRAC टीम को संवाद-365 के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 3 साल पहले अपलोड किया गया था, जिसकी हेडलाइन थी, “कौशाम्बी: बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल“
वीडियो के 1:18वें मिनट पर वायरल क्लिप देखा जा सकता है। यह विडियो उस समय का है जब वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे और वह बीजेपी के खिलाफ थे। वे कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर कौशांबी दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर बयान दिया था।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पटेल का 3 साल पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं। हार्दिक पटेल ने हाल फिलहाल पीएम मोदी पर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।