नॉर्वे राजनयिक और पूर्व राजनीतिज्ञ एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमे पानी में डूबी सड़क को पार करते हुए वाहनों को देखा जा सकता है। उन्होने इस वीडियो को भारत का बताया।
उन्होने अपने ट्वीट में लिखा – “अतुल्य भारत! मुझे आखिरकार सबसे खूबसूरत जल राजमार्ग का सामना करना पड़ा”
फैक्ट चेक:
एरिक सोलहेम के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कई कीफ्रेम में बदला। टीम ने कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान टीम को ऐसा ही एक वीडियो reddit पर भी मिला। जहां वीडियो के बारे में बताया गया कि ये वीडियो चीन के योंगक्सीउ वुचेंग का है।
आगे की जांच में टीम को ऐसा ही एक अन्य वीडियो चीन के सरकारी मीडिया के ट्विटर अकाउंट Beautiful China पर भी मिला। जिसमे वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ई चीन के जियांग्शी में “सड़क के नीचे पानी” पर ड्राइव करें! योंगक्सीउ-वुचेंग रोड का एक हिस्सा बाढ़ के मौसम में पानी में डूब जाता है जब जल स्तर 18.67 मीटर से अधिक हो जाता है #AmazingChina
निष्कर्ष:
अत: स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये भारत का नहीं बल्कि चीन का है।