नुपुर शर्मा विवाद के बीच PM Modi का शेख़ के साथ एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक फ़ेसबुक यूज़र मोनू झा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “बच्चे यहां नुपुर नुपुर करते रहे और पापा जी शेख़ साहब से 150 तोले का सोने का हार ले आए, गज़ब बेइज़्ज़ती करते हैं मोदी जी अंधभक्तो की।”
साथ ही कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस वीडियो को इसी तरह के मिलते-जुलते व्यंग्यात्मक कमेंट्स के साथ शेयर किया है।
बच्चे यहां नुपुर नुपुर करते रहे और पापा जी शेख साहब से 150 तोले का सोने का हार ले आए 😀😀 गजब बेइज्जती करते हैं मोदी जी अंधभक्तो की 😀😀 #गजब_बेइज्जती_है pic.twitter.com/AAXotvWSpj
— Santosh Mishra 'Sintoo' (@memishrasantosh) July 6, 2022
फ़ैक्ट चेक:
InVID टूल का इस्तेमाल कर वायरल वीडियो के अलग-अलग फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद हमें नरेंद्र मोदी नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। वीडियो 24 अगस्त, 2019 को अपलोड किया गया था, जिसका शीर्षक था,“ PM Modi conferred the highest honour of the UAE” (पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा गया।)
इसके अलावा, कीवर्ड सर्च करने पर हमें 24 अगस्त, 2019 को वेरीफ़ाइड अकाउंट एएनआई से किया गया एक ट्वीट भी मिला। मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान और नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को कैप्शन दिया गया- “अबू धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायद अल नहयान द्वारा यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान,“ ऑर्डर ऑफ ज़ायद”से नवाज़ा गया।”
Abu Dhabi: Prime Minister Narendra Modi conferred with Order of Zayed, UAE's highest civilian award by Crown Prince, Mohamed bin Zayed Al Nahyan. pic.twitter.com/tezAhEDtJU
— ANI (@ANI) August 24, 2019
इसके अलावा, हमें 4 अप्रैल, 2019 को NDTV के वेरीफ़ाइडअकाउंट से किया गया एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में कहा गया, “पीएम मोदी को यूएई के शीर्ष नागरिक सम्मान ज़ायद मेडल से सम्मानित किया गया।” ऑर्डर ऑफ जायद यूएई में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
PM Modi conferred with Zayed Medal, UAE's top civilian honour https://t.co/JDVMfIJEaq pic.twitter.com/F3GqJn6rAZ
— NDTV (@ndtv) April 4, 2019
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साफ़ है कि वायरल हो रहा वीडियो नुपुर शर्मा विवाद से जुड़ा नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स भ्रामक दावे के साथ एक पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं।
दावा: नुपुर शर्मा विवाद के बीच PM Modi को मिला 150 तोले के सोने का हार
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक