बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 5 विधायकों में 4 विधायकों ने पाला बदलते हुए लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ज्वॉइन कर ली। आरजेडी में शामिल होने पर ओवैसी समर्थकों ने विधायकों की जमकर आलोचना की। इस दौरान इन समर्थकों ने ओवैसी को लेकर कई भ्रामक दावे भी किए।
ओवैसी समर्थक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। ओवैसी समर्थक दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही महिला अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हैं। ट्रंप की बेटी ने हैदराबाद में अकबरूद्दीन ओवैसी के अस्पताल का दौरा किया और उनकी जमकर तारीफ भी की।
मेराज अख्तर नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “#अमेरिका #डॉनल्ड_ट्रंप की बेटी खुद कह रही हैं कि हम स्पेशल #अकबरुद्दीन_ओवैसी के हॉस्पिटल विजिट करने के लिए आई हो #असादुद्दीन_ओवैसी नाम नहीं #ब्रांड है. किसी के जाने से AIMIM को कोई फर्क नही परता।” इस वीडियो को 4600 से ज्यादा लाइक्स और करीब 1400 बार रिट्वीट किया गया है।
#अमेरिका #डॉनल्ड_ट्रंप की बेटी खुद कह रही हैं कि हम स्पेशल #अकबरुद्दीन_ओवैसी के हॉस्पिटल विजिट करने के लिए आई हो #असादुद्दीन_ओवैसी नाम नहीं #ब्रांड है
किसी के जाने से AIMIM को कोई फर्क नही परता pic.twitter.com/s2pFqoik4v
— Meraj Akhtar (@merajkne33) June 29, 2022
फैक्ट चेकः
DFRAC ने सबसे पहले वायरल हो रहे वीडियो की जांच की। वीडियो में दिख रही महिला डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की तरह नहीं दिख रही हैं। इसलिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो को 2 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो को कैप्शन- “Brianna Cook US Delegate Visited Princess Asra Hospital Sha Ali Bonda (Owaisi Group of Hospitals)” दिया गया है। जिसका हिन्दी ट्रांसलेशन- “यूएस डेलीगेट ब्रियाना कुक ने प्रिंसेस असरा अस्पताल शाह अली बोंदा (ओवैसी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) का दौरा किया” है।
इस वीडियो के मुताबिक यूएस डेलीगेशन की सदस्य ब्रियाना कुक ने ओवैसी के अस्पताल का दौरा किया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ब्रियाना 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के भारतीय दौरे की टीम का हिस्सा थीं।
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से तथ्य सामने आ रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका का हाल फिलहाल कोई भारतीय दौरा नहीं हुआ है। वायरल हो रहा वीडियो 2017 का है। इसके अलावा इवांका ट्रंप के ओवैसी अस्पताल का दौरा करने का दावा भी झूठा है।
दावा- डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने किया ओवैसी के अस्पताल का दौरा
दावाकर्ता- मेराज अख्तर
फैक्ट चेक- फेक