BJP में शामिल होने पर हार्दिक पटेल का थप्पड़ से हुआ स्वागत?, पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured Misleading

गुजरात में पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। हार्दिक पटेल(Hardik Patel) के बीजेपी में शामिल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल करने के लिए उनके पुराने बीजेपी विरोधी ट्वीट्स को जमकर शेयर किया गया। वहीं अब हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक पटेल एक मंच पर भाषण दे रहे हैं, तभी वहां एक शख्स आता है और हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ देता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमन कुरैशी नाम के यूजर ने लिखा- “हार्दिक पटेल का ऐसे स्वागत हुआ भाजपा में आते ही।”

हार्दिक पटेल के इस वीडियो को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स हार्दिक पटेल का मजाक उड़ाते हुए वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं।

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच के लिए हमने सबसे गूगल पर ओपेन सर्च किया। इस दौरान हमें अंग्रेजी के अखबार ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो का लिंक मिला। इस वीडियो को 19 अप्रैल 2019 को शीर्षक- Congress leader Hardik Patel slapped at a rally in Gujarat (हिन्दी ट्रांसलेशन- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात की एक रैली में थप्पड़ पड़ा) दिया गया है।

 

इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन ने पता चलता है कि हार्दिक पटेल गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक शख्स आया और उसने हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद हार्दिक पटेल के समर्थकों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।

निष्कर्षः

वायरल वीडियो की पड़ताल से साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है। क्योंकि यूजर्स 2019 के वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

दावा- बीजेपी में शामिल होते ही हार्दिक पटेल का थप्पड़ से स्वागत

दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेक- भ्रामक