तमिलनाडु की विधायक और वकील वानति श्रीनिवासन की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रही है जिसमें वह तमिलनाडु के आदियोगी प्रतिमा के सामने #GoBackModi का पोस्टर लिए नज़र आ रही हैं।
इंटरनेट पर लोग उनकी तस्वीर को हैशटैग #GoBack_Modi #GoBackModi और कैप्शन,“हम वानति के साथ हैं” के साथ पोस्ट कर रहे हैं।
We stand with Vanathi #GoBack_Modi#GoBackModi pic.twitter.com/AYg6sBetZx
— Prakash (@Hereprak) May 26, 2022
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वही तस्वीर वानति श्रीनिवासन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ अन्य तस्वीरों के साथ मिली।
दरअसल, उनके हाथ में जो पोस्टर है, उसमें लिखा है,” आज प्रधानमंत्री, जिन्होंने कोयंबटूर आदियोगी प्रतिमा के सामने टीकाकरण में 100 करोड़ रुपये दान करने का रिकॉर्ड बनाया। @narendramodi प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान ने यूथ टीम इवेंट में उनका आभार व्यक्त किया। @annamalai_k @VinojBJP @apmbjp ने उनके साथ #100CroreVaccination में भाग लिया ।”
இன்று கோவை ஆதியோகி சிலை முன்பாக 100 கோடி தடுப்பூசி செலுத்தி சாதனை படைத்த பிரதமர் திரு. @narendramodi அவர்களுக்கு நன்றி தெரிவிக்கும் இளைஞர் அணி நிகழ்ச்சியில் மாநில தலைவர் திரு.@annamalai_k @VinojBJP @apmbjp அவர்களுடன் கலந்து கொண்டேன் #100CroreVaccination pic.twitter.com/kzVedqzORV
— Vanathi Srinivasan ( Modi Ka Parivar) (@VanathiBJP) October 24, 2021
निष्कर्ष:
यह तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है क्योंकि वानति के पोस्टर पर #GoBackModi नहीं लिखा है।
दावा:वानति श्रीनिवासन के हाथ में “#GoBackModi” का पोस्टर
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फैक्ट चेक: भ्रामक |