राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते टहलाने को लेकर आईएएस दंपति संजीव खिरवार और पत्नी रिंकू दुग्गा को हाल ही में ट्रांसफर का सामना करना पड़ा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला को गुस्सा जताते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को शेयर कर फेसबुक यूजर ने लिखा कि आईएएस मैडम ट्रांसफर आर्डर मिलने के बाद। 10 सेकंड की इस क्लिप में महिला को उर्दू में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘ये कौनसी हुकूमत है। किसका हुक्म था? शर्मिंदा कर दिया उसने। शर्मसार कर दिया हम सबको। मैं रोई हूँ रात को। मैं रोई हूँ..
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच के लिए हमने वीडियो की कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब पर पाकिस्तान का एक ऐसा ही वीडियो मिला। वीडियो में महिला इमरान सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहीर कर रही है। महिला मरियम नवाज शरीफ की प्रशंसक है।
निष्कर्ष:
अत: वायरल वीडियो के दिल्ली के आईएएस दंपति के होने का दावा फेक है।
दावा समीक्षा: दिल्ली के स्टेडियम में कुत्ते टहलाने पर ट्रांसफर से आहत आईएएस पत्नी ने जताया गुस्सा
दावाकर्ता: फेसबुक यूजर
फैक्ट चेक: फेक