कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर भारी जलजमाव और पानी भर गया है। बेंगलुरु को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं बेंगलुरु में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं और बीजेपी की डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।
फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा- “डबल इंजन की सरकार ने बैंगलोर में कार तैराकी प्रतियोगिता करवाई.. नोट: प्राकृतिक आपदाओं को कोई भी सरकार नहीं रोक सकती.. बाद में आप जो कार्रवाई करते हैं वह मायने रखता है.. उनके लिए जिन्हें हैदराबाद में बारिश होते ही कुत्ते की खुशी मिलती है..”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही तस्वीर की जांच के लिए हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर हमें 20 अक्टूबर 2021 को फाइनेंशियल एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में इसी तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। जिसे हेडलाइंस- “उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, नैनीताल से कनेक्टिविटी बहाल- देखें तस्वीरें” दिया गया है।
इस रिपोर्ट को उत्तराखंड में भारी बारिश की घटना को कवर किया गया है। इसमें कई अन्य तस्वीरें भी प्रकाशित की गई हैं
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स जिस तस्वीर को बेंगलुरु बाढ़ के होने का दावा कर रहे हैं, वो तस्वीर उत्तराखंड की है और एक साल पुरानी है।
दावा- बेंगलुरु बाढ़ में तैरती कारें, डबल इंजन की सरकार फेल
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक