सोशल मीडिया साइट्स पर पीएम मोदी की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो कह रहे हैं,”हमारे उत्तर प्रदेश का तो हाल ऐसा है कि यहां भी खुदा, वहां भी खुदा और जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा।” यूज़र्स इसे ज्ञानवापी मस्जिद के संदर्भ में जम कर शेयर कर रहे हैं। तेलंगाना के बीजेपी नेता और विधायक टी राजा सिंह ने कैप्शन में,”मोदी जी ने तो पहले ही कहा था , कहा खुदा नहीं है, वहा बाद में खोद देंगे।” लिख कर सुदर्शन न्यूज़ के वाटर मार्क वाली वीडियो क्लिप को ट्वीट किया है।
वहीं द सैफ्रोन सॉर्ड नमक यूज़र ने कैप्शन में चार लाइन को किसी पंक्ति के रूप में ,”यहां भी खुदा है, वहां भी खुदा है, इधर भी खुदा है, उधर भी खुदा है, कल भी खुदा था, आज भी खुदा है, जहां नहीं खुदा है, वहां भी खोद देंगे” लिखकर पीएम मोदी की वीडियो क्लिप फेसबुक पर पोस्ट की है।
एक और फेसबुक यूज़र, रोहन गुप्ता ने भी कैप्शन,” जहां नहीं खुदा है, वहां कल खुदेगा” के साथ वीडियो पोस्ट की है।
इसी तरह अनगनित और अनेकों सोशल मीडिया यूज़र्स हैं, जिन्होंने मिलते जुलते कैप्शन के साथ इसी वीडियो क्लिप को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
यूट्यूब पर पीएम मोदी के वाराणसी भाषण, सर्च करने पर हमने पाया कि मोदी का यह पूरा भाषण बीजेपी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर पांच मार्च 2017 को अपलोड किया गया था। वीडियो में पहले यूपी के मौजूदा डिप्टी सीएम केपी मौर्या भाषण देते नज़र आते हैं, फिर पीएम मोदी का भाषण है, जिसमें वह 23:59 पर वह कहते हैं कि (सड़क के संदर्भ में) मैं उत्तर प्रदेश में जब से घूम रहा हूं, खासकर सांसद बनने के बाद और हमारे एमपी (सांसद) लोग भी मिलने आते हैं और बड़ी मजेदार उनकी बात करने की शैली होती है, अरे बोले साहब! उत्तर प्रदेश का आपको कहां पता है,मैंने कहा बताइए! अरे, हमारे उत्तर प्रदेश में तो ऐसा है कि यहां भी खुदा है, वहां भी खुदा है, यहां भी खुदा है, उधर भी खुदा है, जहां नहीं खुदा है वहां कल खुदेगा।”
पीएम मोदी का यह भाषण बहुत से चैनल पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि पीएम मोदी की इस वीडियो क्लिप को ग़लत संदर्भ में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री, असल भाषण में यूपी की सड़कों की खस्ता हाली पर बात कर रहे हैं।
दावा: ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में पीएम मोदी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। दावाकर्ता: बीजेपी नेता टी राजा सिंह और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स फैक्ट चेक: भ्रामक |
- ज्ञानवापी शिवलिंग की वायरल तस्वीर का वियतनामी कनेक्शन? पढ़ें- फ़ैक्ट चेक
- फैक्ट चेक: क्या न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर लिखा ‘चौकीदार चोर है’?
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)