हकीकत: मार्टिन लॉन्गमैन ने खुद इस परिदृश्य को स्पष्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, “मैं भारत में इंटरनेट पर मशहूर हूं क्योंकि एक राजनेता पर मुझ पर साहित्यिक चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। यह अजीब तरह का है, लेकिन दक्षिणपंथी बेवकूफ हर देश में एक जैसे लगते हैं ।”
I’m internet famous in India because a politician is being falsely accused of plagiarizing me. It’s kind of funny, but right-wing assholes seem to be similar in every country.
— Martin Longman (@BooMan23) July 2, 2019
उन्होंने कहा कि जब देश में लोकतंत्र और आज़ादी कि अति हो जाती हैं तो लोग उन कानूनों का विरोध करना शुरू कर देते हैं जो देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते है। सरकार नए कृषि कानूनों को लेकर एसा ही दावा कर रही है और देश मे अब वही हो रहा हैं।
हकीकत : कृषि कानूनों से किसान परेशान थे। विरोध इतना प्रभावशाली था कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया। लेकिन सुधीर चौधरी ने बहुत अधिक स्वतंत्रता देने के लिए भारत के संविधान को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल बनाने वाले मजदूर के हाथ काट दिए।
वास्तविकता: हमने पाया कि शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ नहीं काटे थे। बल्कि उन्हें आजीवन वेतन देकर जीवन भर काम नहीं करने का वादा लिया।
Fact Check: Did Shah Jahan get the hands of the workers who built Taj Mahal cut off?
हकीकत: उस समय 9 अप्रैल, 2020 तक केवल 1 COVID-19 पॉजिटिव केस था। इस मामले पर Zee News ने माफी भी जारी की ।
इसके अलावा 10 अप्रैल, 2020 को, अरुणाचल डीआईपीआर ने ज़ी की समाचार रिपोर्ट को झूठा बताया और स्पष्ट किया कि राज्य को अब तक केवल 1 COVID-19 सकारात्मक मामला मिला है।
This is to clarify that Arunachal Pradesh has got only 1 COVID-19 positive case till date.
The reporting by Zeenews is false and does not carry any authenticity. pic.twitter.com/d74hBGDWbd— ARUNACHAL IPR (@ArunachalDIPR) April 9, 2020
उन्होंने कहा कि कनाडा दुनिया का सबसे बड़ा देश है।
हकीकत: रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसका क्षेत्रफल लगभग 17,125,000 वर्ग किलोमीटर है। जबकि कनाडा लगभग 9,984,670 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ दूसरे स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि एक नैनो जीपीएस चिप है, जिसका नए जारी किए गए 2000 के नोट में इस्तेमाल किया गया हैं । जो नोट को कहीं से भी ट्रैक करने में मदद करेगा।
हकीकत: रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने आधिकारित बयान जारी किया है जिसमे कहा है कि नया रु. 2,000 के नोट में केवल आरबीआई द्वारा ट्विटर पर जारी की गई विशेषताओं का उल्लेख है, जिसमें किसी भी चिप का उल्लेख नहीं है। इसके अलावा, 2000 रुपये के नोट की छपाई में पुराने 1000 रुपये के नोट की तुलना में थोड़ा अधिक खर्च हो सकता है, जिसकी कीमत लगभग रु। 3.17, जो बदले में नैनो जीपीएस चिप से काफी सस्ता होगा।
सुधीर चौधरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जेएनयू के छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
हक़ीक़त: वह छात्र भारतीय कोर्ट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे ।
इसी तरह, उन्होंने एक और झूठ कहा था कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रैलियों में लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जबकि लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
हिजाबरो विवाद पर सुधीर ने कहा कि अगर आज ये मुस्लिम लड़कियां स्कूल में हिजाब पहनने की मांग कर रही हैं, तो कल वे मांग करेंगी कि शिक्षक मुस्लिम होना चाहिए और अगर मामला अदालत में जाएगा, तो वे कहेंगी कि जो न्यायाधीश मामले की सुनवाई करे वह भी मुस्लिम होनी चाहिए क्योंकि हिंदू जज इस मामले में भेद भाव कर सकते हैं। अब तक इस धार्मिक कट्टरपंथियों से सिर्फ स्कूल, कॉलेज और कोर्ट ही बचे हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इन संस्थाओ में भी समानता के सिद्धान्त को खत्म करने के प्रयास किए जा रहा हैं।