Home / Featured / फैक्ट चेक: वायरल वीडियो Sarmat मिसाइल लॉन्च का नहीं बल्कि 2018 के Satan 2 का है

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो Sarmat मिसाइल लॉन्च का नहीं बल्कि 2018 के Satan 2 का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे एक रूसी रॉकेट को उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है। दावा किया गया कि रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया।

AZ मिलिट्री न्यूज के ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर कर कहा गया कि “रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय ने प्लासेत्स्क कॉस्मोड्रोम से एक स्थिर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल” सरमत “का सफल प्रक्षेपण किया।”

https://twitter.com/AZmilitary1/status/1516787689311379466

इस वीडियो को 11,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

Facebook post of First India
Facebook post of Next Generation Weapons Technology

वहीं फेसबुक पर भी अन्य यूजर ने मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया।

फैक्ट चेक

Report of BBC

वायरल वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 2018 का है। जब रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। मिसाईल प्रक्षेपण से जुड़े वीडियो फुटेज को बीबीसी ने भी अपनी रिपोर्ट में साझा किया है।

वहीं यूक्रेन मुद्दे पर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस ने बुधवार को 15 वारहेड लेकर जाने वाली सरमत मिसाइल के परीक्षण का ऐलान किया। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सरमत दुनिया में सबसे शक्तिशाली मिसाइल है जिसकी रेंज सबसे ज्‍यादा है।

निष्कर्ष:

अत: वायरल हो रहा वीडियो बुधवार को किए गए सरमत मिसाइल के परीक्षण का न होकर 2018 के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण का है।

Tagged: