Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या दिल्ली के जहांगीरपुरी में मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं पर किया हमला?

फैक्ट चेक: क्या दिल्ली के जहांगीरपुरी में मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं पर किया हमला?

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर दो पक्षों में हिंसक टकराव देखने को मिला। हालांकि फिलहाल अभी इलाके में शांति है और पुलिसफोर्स सहित आरएएफ की टीम को तैनात किया गया है। पुलिस इस हिंसक झड़प के आरोपियों की धर पकड़ में लगी है। पुलिस ने अभी तक 20 ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे आरोपियों की तलाशी कर रही है।

इस बीच सोशल मीडिया पर इस टकराव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में मुसलमानों की भीड़ ने हिंदुओं पर हमला किया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “दिल्ली में मुस्लिम भीड़ हिंदू पर हमला करती है और सभी लोग कहते हैं कि भारत में मुसलमान खतरे में हैं।”

https://twitter.com/RajShek71685391/status/1515623670185889792?s=20&t=ToV64rci7rY7ndIQ4eVd8g

एक अन्य यूजर ने लिखा, “उन्होंने एक बात साफ कर दी है, या तो अपना त्योहार मनाना बंद कर दें या फिर उलटे होने के लिए तैयार हो जाएं। यह हिंदुओं के खिलाफ एक खुला युद्ध है।”

https://twitter.com/SujinEswar1/status/1515588717963988992?s=20&t=AccMCuaET3u1B2XjK7ud7Q

फैक्ट चेक:

वायरल हो रहे इस फोटो को रिवर्स सर्च इमेज सर्च करने पर इस फोटो की सत्यता का पता चला। यह तस्वीर हमें 18 अगस्त 2021 को द हिंदू की एक खबर में मिली। जिसकी हेडलाइन में लिखा है, ‘लखनऊ में भड़की भीड़, मीडिया को बनाया निशाना।’

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इसी खबर को कवर किया था। अपनी रिपोर्ट में TOI ने लिखा, “असम दंगों को लेकर लखनऊ में विरोध, इलाहाबाद में कर्फ्यू”

निष्कर्ष:

वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता की जांच करने के बाद यह स्पष्ट होता है कि यह फोटो जहांगीरपुरी हिंसा का नहीं है। यह तस्वीर लखनऊ में 2021 में किए गए विरोध प्रदर्शन का है।

दावामुस्लिमों की भीड़ ने हिन्दुओं पर हमला किया

दावाकर्तासोशल मीडिया यूजर्स

फैक्ट चेकफेक

 

Tagged: