
पंजाब के विधानसभा चुनावों में मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी अब पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ा रहा है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। पार्टी ने पहले से ही घोषणा कर दी है कि वह राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
वहीं सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है और इसमें लिखा- “अगर केंद्र सरकार हमें फंड दे तो, हिमाचल की माताओं-बहनों को मिलेगा 1000 रुपए प्रतिमाह”। इस पोस्टर को दिल्ली बीजेपी की प्रवक्ता निगात अब्बास ने शेयर किया है। निगात ट्वीटर पर एक वेरीफाइड यूजर हैं।
सच्ची बात 😂😂 pic.twitter.com/KvTJZYNpje
— Nighat Abbass🇮🇳 (@abbas_nighat) April 8, 2022
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी यही तस्वीर पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल का एक नया चुनावी स्टंट है।
https://twitter.com/doctorrichabjp/status/1512327825419767815?s=20&t=w1hEt85MymofFtJ9T0fqPw
Kejriwal's manifesto for Himachal Pradesh. pic.twitter.com/rQyfg901c5
— Naweed (@Spoof_Junkey) April 7, 2022
फैक्ट चेक
वायरल हो रहे पोस्टर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर साल 2015 की है। इंडिया टुडे के मुताबिक यह फोटो तब की है जब केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर शपथ लेने वाले थे।
निष्कर्षः
वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि तस्वीर को एडिट किया गया है और इसमें भ्रामक दावे साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। केजरीवाल और उनकी पार्टी की तरफ से ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक और गलत है।
दावा- हिमाचल में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी महिलाओं को देगी 1000 रुपए प्रतिमाह
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक