फुटबाल के दीवाने पूरी दुनिया में है। दुनिया का सबसे प्रचलित और चर्चित खेल फुटबाल को लेकर लोगों में दीवानगी छाई रहती है। खासतौर पर जब फीफा वर्ल्ड कप हो तो पूरी दुनिया 90 मिनट तक टीवी सेट से चिपकी रहती है।
इस बार फीफा वर्ल्ड कप-2022 की मेजबानी कतर कर रहा है। कतर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। कतर पहला ऐसा अरब और मुस्लिम देश होगा, जो फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
फीफा वर्ल्ड कप को लेकर कई बार नियमों में बदलाव होते रहते हैं। इस बार सोशल मीडिया पर एक नियम में बदलाव किए जाने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में मैच 90 मिनट की जगह 100 मिनट के होंगे।
FIFA plan to extend World Cup matches in Qatar from 90 minutes to 100 minutes… 🤯
Via Corriere dello Sport pic.twitter.com/v5Ze7Aj5BJ
— SPORTbible (@sportbible) April 6, 2022
कई अन्य स्पोर्ट्स अकाउंट ने भी मैच की समयावधि में बदलाव की खबर वायरल की है। इन अकाउंट्स के ट्विटर पर अच्छे खासे फॉलोवर्स भी हैं।
🚨 FIFA plan to extend World Cup matches in Qatar from 90 minutes to 100 minutes this winter.
(Source: Corriere dello Sport) pic.twitter.com/TMHJKGBWlR
— Transfer News Live (@DeadlineDayLive) April 6, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रही इस खबर को क्रॉस-चेक करने के बाद, हमने पाया कि यह फेक है। क्योंकि फीफा मीडिया ने 6 अप्रैल को 2022 को मैच में समय परिवर्तन की खबरों का खंडन किया था।
FIFA Statement
Following some reports and rumours spread today, FIFA would like to clarify that there will be no changes to the rules regarding the length of football matches for the FIFA World Cup Qatar 2022™️ or any other competition.
— FIFA Media (@fifamedia) April 6, 2022
फीफा मीडिया द्वारा खंडन किए जाने के बाद स्पष्ट है कि मैच के टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक मैच का टाइम 90 मिनट ही रहेगा।
दावा– फीफा वर्ल्ड कप में मैच का टाइम 90 मिनट से बढ़ाकर 100 मिनट किया गया
दावाकर्ता– SPORTbible
फैक्ट चेकः फेक