फैक्ट चेक: क्या एक्ट्रेस सारा अली खान ने हिजाब विवाद को लेकर किया कोई ट्वीट?

Fact Check hi Fake Featured Misleading

6कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के सबंध में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया कि मुस्लिम लड़कियां सिर्फ मुस्लिम इलाकों में ही हिजाब पहनती हैं क्योंकि उनका वहां यौन उत्पीड़न होता हैं।

https://www.facebook.com/photo/?fbid=1016007872630781&set=p.1016007872630781

फैक्ट चेक:

उपरोक्त स्क्रीनशॉर्ट की जांच के लिए सबसे पहले हमने सारा अली खान के ट्विटर अकाउंट की पड़ताल की। इस दौरान हमने पाया कि सारा अली खान का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट @SaraAliKhan के नाम से है। जबकि स्क्रीनशॉर्ट में यूजर नेम @WhoSaraAli दिया गया है।

जब इस अकाउंट के बारे में जांच की गई तो पाया कि ट्विटर पर ऐसा कोई अकाउंट भी नहीं है। वहीं सारा अली खान के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट @SaraAliKhan पर भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।

अत: स्पष्ट है कि सारा अली खान के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट फेक है।