Home / Hashtag Scanner hi / सुशांत सिंह राजपूत की हो चुकी मौत लेकिन ट्विटर पर हर रोज हो रहे ट्रेंड

सुशांत सिंह राजपूत की हो चुकी मौत लेकिन ट्विटर पर हर रोज हो रहे ट्रेंड

14 जून 2020 को सभी भारतीय न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर को लेकर थी। 34 वर्षीय अभिनेता का शव मुंबई के बांद्रा में उनके घर के अंदर छत के पंखे से लटका हुआ मिला था।

सुशांत सिंह राजपूत कौन थे?

21 जनवरी 1986 को बिहार की राजधानी पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत प्रमुख रूप से एक अभिनेता थे। अभिनेता होने के साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी थे। उन्होने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की हुई थी। साथ ही वह ओलंपियाड विजेता और सबसे बढ़कर, एक सपने देखने वाले शख्स थे। सुशांत ने अभिनय की दुनिया में कॉलेज के समय से ही कदम रख दिया था। उन्होने अपने करियर की शुरुआत 2008 में स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” से की थी। लेकिन वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह 2009 में प्रसारित हुए ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ से बना पाये थे। लेकिन, सुशांत छोटे पर्दे पर अपनी कामयाबी से संतुष्ट नहीं थे। वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे। आखिरकार  उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म धूम3 से बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 2013 में आई फ़िल्म काय पो छे थी। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में काम किया। 2016 की फ़िल्म ‘एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई।

सुशांत सिंह राजपूत की हो चुकी मौत लेकिन ट्विटर पर हर रोज हो रहे ट्रेंड

14 जून 2020 को सभी भारतीय न्यूज़ चैनलों की ब्रेकिंग न्यूज़ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर को लेकर थी। 34 वर्षीय अभिनेता का शव मुंबई के बांद्रा में उनके घर के अंदर छत के पंखे से लटका हुआ मिला था।

सुशांत सिंह राजपूत कौन थे?

21 जनवरी 1986 को बिहार की राजधानी पटना में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत प्रमुख रूप से एक अभिनेता थे। अभिनेता होने के साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर भी थे। उन्होने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की हुई थी। साथ ही वह ओलंपियाड विजेता और सबसे बढ़कर, एक सपने देखने वाले शख्स थे। सुशांत ने अभिनय की दुनिया में कॉलेज के समय से ही कदम रख दिया था। उन्होने अपने करियर की शुरुआत 2008 में स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा “किस देश में है मेरा दिल” से की थी। लेकिन वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह 2009 में प्रसारित हुए ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ से बना पाये थे। लेकिन, सुशांत छोटे पर्दे पर अपनी कामयाबी से संतुष्ट नहीं थे। वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे। आखिरकार  उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म धूम3 से बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 2013 में आई फ़िल्म काय पो छे थी। इसके बाद उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी में काम किया। 2016 की फ़िल्म ‘एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई।

केस हिस्ट्री

सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या हत्या? ये सवाल उनकी मौत के पहले दिन से ही था। हालांकि पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना। लेकिन सुसाइड नोट न मिलने और परिजनों के आरोपों के बाद इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने की। लेकिन जांच में अब तक कुछ ठोस सामने नहीं आया।

सुशांत की मौत पर सोशल मीडिया

सुशांत सिंह की आकस्मिक निधन की खबर उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुशांत की मौत की वजह को बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से जोड़ा गया। कोई यह मानने को तैयार नहीं था कि सपनों से भरा आदमी कैसे आत्महत्या कर सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ पोस्ट की बाढ़ आ गई। वहीं सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी मौत के बाद 5 मिलियन नए फॉलोअर्स बढ़ गए।

https://www.instagram.com/sushantsinghrajput/

हालांकि हैरान कर देने वाली बात ये है कि करीब 2 साल बाद भी ये सिलसिला अब भी जारी है। सुशांत से जुड़ी खबरें आज भी हर दिन ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही। कई हैंडल ऐसे हैं जिनके सभी पोस्ट केवल सुशांत को समर्पित हैं। इस विशेष विश्लेषण में, हम अपने यूजर को बताएंगे कि कैसे कुछ लोग आम लोगों की भावनाओं का फायदा उठाते हैं और इस अवसरवादी दुनिया में अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। हमने उन अकाउंट का विश्लेषण किया है जिन्होंने इस प्रवृत्ति को जिंदा रखने में सबसे अधिक योगदान दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फर्जी अकाउंट

सुशांत की मौत के बाद, सोशल मीडिया साइट्स पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से या उनसे जुड़े कई फर्जी अकाउंट पाए गए। इसके अलावा, मुंबई पुलिस को 1.5 लाख से अधिक बॉट (सामग्री को ट्वीट और रीट्वीट करने के लिए डिज़ाइन किए गए सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम) अकाउंट मिले। जिसमे कई ट्विटर अकाउंट राजपूत की मौत के मामले में सिर्फ नफरत और मानहानि करने वाले संदेश फैलाते हुए पाये गए हैं।

इन अकाउंट को मुख्य रूप से भारत के बाहर, चीन, पनामा, हांगकांग, नेपाल जैसे स्थानों से संचालित किया गया था।

link

 

साथ ही यूजर्स ने सुशांत के पिता केके सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट भी बनाए हैं।

 

https://mobile.twitter.com/zoo_bear/status/1279747672883130369

कीवर्ड एनालिसिस

– सुशांत से जुड़े कीवर्ड्स हर रोज ट्रेडिंग कर रहे है।

SSR इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक ट्रेंडिंग कीवर्ड में से एक है। सबसे खास बात यह है कि पिछले दो सालों से लगभग हर दिन सुशांत से जुड़े कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को बढ़ाने के लिए सुशांत से संबंधित कीवर्ड जोड़ रहे हैं।

https://twitter.com/PranabRam3399/status/1482938123181236225

जिनमे ” CBI Fast Track Justice 4 SSR” 18 जनवरी को 7वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। फिर, ” CBI Unfold SandipSIn SSR Case” 17 जनवरी को 9वें स्थान पर था। इसी तरह, ” Exceptional Sushant”, ” CBI PITHANI CUSTODY MUST 4 SSR ” और ” Y Culprits Free In SSR Case” भी टॉप 10 ट्विटर ट्रेंड में शामिल थे।

CBI Fast Track Justice 4 SSR

CBI Unfold SandipS In SSR Case

Exceptional Sushant

CBI PITHANI CUSTODY MUST 4 SSR 

Y Culprits Free In SSR Case

 

 सुशांत से जुड़े कुछ और वायरल कीवर्ड्स

NoMercy2SSRKillers LEVY 302 CHARGES IN SSR CASE
SSRIANSPayTribute2Sushant22 SushantLovedTheNation
SSR Injuries Scream 4 IPC 302 Fight4SSR
Justice4SSR SushantMonth
HumaraPyara Sushant HumaraPyara Sushant

 

अकाउंट क्रिएशन टाईमलाईन

नीचे उन 1,000+  अकाउंट के बनाने की समयावधि दी गई है, जिन्होंने SSR  कीवर्ड को ट्वीट किया और आगे बढ़ाया। ग्राफ से पता चलता है कि 2020-2022 की अवधि के बीच 85% से अधिक अकाउंट बनाए गए थे।

हैशटैग विश्लेषण

 SSR के हैशटैग के साथ, कुछ अन्य ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग SSR कीवर्ड वाले ट्वीट्स को बढ़ाने के लिए किया गया था। उपयोग में लाए गए प्रमुख हैशटैग में शामिल हैं, #BoycottBollywood, #SushantMonth, #JusticeForSushantSinghRajput, #ViratKohli, आदि।

बॉलीवुड सेलेब्रिटी से नफरत

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के लिए लोगों का गुस्सा देखा गया। बॉलीवुड में लोग भाई-भतीजावाद और पक्षपात की बात कर रहे थे। #BoycottBollywood का चलन शुरू हो गया था। किसी भी बॉलीवुड फिल्म की रिलीज के साथ-साथ  फिल्म के बहिष्कार के हैशटैग सामने आने लगे। उदाहरण के लिए #boycott83, #laxmibomb. इसके अलावा #justiceforssr, आदि  हैशटैग का इस्तेमाल SSR के लिए किया गया। इसी तरह लोग करण जौहर, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं को टारगेट करने लगे।

 

#Boycott83

#BoycottBollywood

#BoycottRamSetuMovie

#BoycottSalmanKhan

 

#BoycottKaranJohar

 

#ArrestRheaChakroborty

 

 

 

डेली ट्रेंड होने वाले कीवर्ड का इस्तेमाल

 इस दौरान एक दिलचस्प पैटर्न देखने को मिला कि इन लोगों ने सुशांत से संबंधित अपने पोस्ट को ट्रेंड कराने के लिए #birjumaharaj या #hindutva जैसे असंबंधित हैशटैग का उपयोग किया।

#birjumaharaj

#Hindutva

#ViratKohli

#1YearOfVaccineDrive

 

टैगिंग @PMO और @HMO

यूजर्स ने अपने प्रचार को जिंदा रखने के लिए @PMO और @HMO को टैग किया।

@PMO

@HMO

सबसे अधिक इंटरैक्ट करने वाले अकाउंट:

नीचे दिया गया ग्राफ़ दिखाता है कि वे कौन से अकाउंट थे जिन्होंने कीवर्ड के साथ सबसे अधिक इंटरैक्ट किया और उन कीवर्ड के ट्रेंड में भाग लिया। @ssrstan4ever ने 350 से अधिक काउंट के साथ सबसे अधिक ट्वीट / री-ट्वीट किया। इसके बाद @Justice4SSR____, @GauriSh00526155, @Nyay4SSR क्रमशः 328, 241 और 234 काउंट के साथ ट्वीट किए।

वर्डक्लाउड:

नीचे दिया हुआ वर्डक्लाउड  दर्शाता है कि SSR ट्रेंडिंग कीवर्ड वाले ट्वीट्स में किन शब्दों का अधिकतम बार उपयोग किया गया। “Culprits”, “SSR Case”, “Pithani Custody”, “Justice SSR” कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका सबसे अधिक उपयोग किया गया।

अकाउंट मेंशन

SSR के ट्वीट्स में कई अकाउंट्स का जिक्र और उन्हे टैग किया गया था। उन अकाउंट में @PMOIndia, @HMOIndia, @DoPTGoI, @ips_nupurprasad, आदि शामिल हैं।

वे यूजर जिन्होंने अपना एजेंडा जारी रखने के लिए अपने यूजर नेम बदल दिए

नीचे दी गई टेबल कुछ ऐसे अकाउंट दिखाती है जिन्होंने अपने यूजर नेम नाम बदल दिए हैं। @ssrstan4ever का पिछला यूजर नाम एक लड़की @snehal_khajure के नाम से था। इसी तरह, @Justice4SSR पहले @ShivamS59073845 के नाम से काम कर रहा था। इन अकाउंट को लड़कियों या प्रसिद्ध हस्तियों के नाम से संचालित किया गया। अपने उद्देश्य में सफल होने के बाद ये यूजर अपने संबंधित एजेंडे के अनुसार अपना नाम किसी अन्य में बदल लेते हैं।

  1. कुंभकरण से आगे सीबीआई:

    करंट यूजर नेम: @ssrstan4ever
    पिछला यूजर नेम:@snehal_khajure

 

Tanu mentioning the old username

 

 

Honey Khan mentioning  the old username

 

  1. KIZIE

 

करंट यूजर नेम:@Sushantify
पिछला यूजर नेम: @Sushantify_

https://twitter.com/iamrekiraj/status/1454340760136937473 https://twitter.com/Fanof45_/status/1454380930911522817

 

  1. जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपुत

 

करंट यूजर नेम:@Justice4SSR
पिछला यूजर नेम: @ShivamS59073845

 

https://twitter.com/RobinSingh_IND/status/1271635850367913987 https://twitter.com/amanjeet_shahi/status/1273300853915619329

 

निष्कर्ष

एसएसआर से जुड़े इन प्रोफाइलों की समीक्षा करने के बाद सामने आया कि कुछ ट्वीट्स ने उनकी मौत पर सवाल खड़ा किया। भले ही सीबीआई जांच चल रही हो, लेकिन ट्विटर पर अकाउंट्स यह बता रहे थे कि उनकी मौत एक हत्या है और इसमें कोई साजिश शामिल है। ऐसा करके वो अपने ट्रेंड को बनाए रखने की कोशिश करते रहे। इनमे से ज्यादातर अकाउंट फर्जी हैं। ये समय-समय पर अपने यूजर नेम बदलते रहते हैं। इसलिए, हमारे विश्लेषण में स्पष्ट है कि ये लोग अपने एजेंडे को जिंदा रखने के लिए आम लोगों के दिमाग से खेल रहे हैं और अंततः समाज में नफरत और भ्रामक सामग्री पैदा कर रहे हैं।

 

Tagged: