Home / Fake / फैक्ट चेक: क्या न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर लिखा ‘चौकीदार चोर है’?

फैक्ट चेक: क्या न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर लिखा ‘चौकीदार चोर है’?

चौकीदार चोर है

सोशल मीडिया पर अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स का एक स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉर्ट में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन में लिखा है कि ‘चौकीदार चोर है’

पोस्ट का लिंक

बसंत शर्मा नामक यूजर ने इस स्क्रीनशॉर्ट को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब सचमुच में विश्व गुरु हो गए, डंका बज रहा है !!चौकीदार ही चोर है !!

पोस्ट का लिंक

 

इस तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ कई अन्य यूजर ने भी इस स्क्रीनशॉर्ट को पोस्ट किया है।

पोस्ट का लिंक

यह भी पढे: क्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार किया कि वह एक राजपूत नेता हैं?

फैक्ट चेक

उपरोक्त स्क्रीनशॉर्ट की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये स्क्रीनशॉर्ट फेक है। दरअसल इस तरह का फेक स्क्रीनशॉर्ट पहले भी वायरल हुआ था। हालांकि अब हेडलाइन बदल दी गई है। उस समय न्यूयार्क टाइम्स ने भी वायरल स्क्रीनशॉर्ट का अपने ट्वीट में खंडन किया था।

निष्कर्ष

अत: वायरल स्क्रीनशॉर्ट फेक है।

Claim Review :- क्या न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रंट पेज पर लिखा ‘चौकीदार चोर है’?

Claimed by:- बसंत शर्मा (फेसबुक यूजर)

Fact check:- फेक

 

Tagged: