
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। तेजस्वी यादव की शादी को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की शादी कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पोती सिमरन यादव से हुआ है।
सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह सिमरन यादव हैं, जिनसे तेजस्वी यादव की शादी हुई है।

फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे दावे की हमारी टीम ने पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया है कि तेजस्वी यादव की शादी एक ईसाई लड़की राशेल गोडिन्हो से हुई है, जो शादी के बाद अब राजेश्वरी यादव बन गई हैं। दिल्ली में एक सादे समारोह में तेजस्वी ने हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ राजेश्वरी यादव के साथ सात फेरे लिए। इस शादी समारोह में तेजस्वी के पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित उनके परिवार के तमाम लोग शामिल हुए।
9 दिसंबर को होगी तेजस्वी यादव की शादी, तेजस्वी की होने वाली पत्नी क्रिश्चियन हैं और गैर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. https://t.co/j8SDpEmmSG
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 8, 2021

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि तेजस्वी यादव की शादी शरद यादव की पोती सिमरन यादव से नहीं हुई है। दरअसल सिमरन यादव से तेजस्वी यादव की शादी की अफवाह सबसे पहले 2019 में ट्वीटर के जरिए फैली थी। सबसे पहले पोस्ट एसियानेट के पत्रकार अनिस कुमार ने 2019 ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- “पूर्व सांसद श्री शरद यादव जी की पोती Simran Yadav बन सकती हैं बिहार के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव जी की दुल्हनिया: Sources in the Yadav family”।
पूर्व सांसद श्री "शरद यादव जी की पोती" Simran Yadav बन सकती हैं बिहार के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव जी की दुल्हनिया: Sources in the Yadav family. pic.twitter.com/pqz19okAcj
— Anish Singh (@anishsingh21) May 7, 2019
इसके बाद कई फैक्ट चेक में सामने आया कि तेजस्वी यादव की शादी सिमरन यादव से नहीं हो रही है। तेजस्वी यादव की शादी राशेल से हुई है, जो एक गैर-राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता चंडीगढ़ स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल रहे हैं।