
आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश हो रही है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस आपदा में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। तिरुपति राज्य के अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इसी के बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें गायों को बाढ़ में बहते हुए दिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।
ट्विटर पर शेयर किए गए सभी वीडियो को 1 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
Unseasonal #rains and #floods in Chennai, Tirupati and parts of Karnataka have made life very tough for people and animals.
Prayers for safety and help🙏
Hoping these poor cows survive #TirupatiRains
Video received on whatsapp pic.twitter.com/6QTXYnqCWN— Meghna Girish 🇮🇳 (@megirish2001) November 20, 2021
Unseasonal #rains and #floods in Chennai, Tirupati and parts of Karnataka have made life very tough for people and animals.
Prayers for safety and help🙏
Hoping these poor cows survive #TirupatiRains @ShefVaidya @amritabhinder @surenmehra @M_Lekhi @sanjpatilRSS @eternalroute pic.twitter.com/QfeMUgJIDz
— Reshma Bhatt (@bhatt_reshma) November 20, 2021
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो को रिवर्स करने के बाद हमने पाया कि कई चैनलों द्वारा पहले से ही इस घटना की रिपोर्ट की गई है। मैक्सिकन डेली ला जोरनाडा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2020 में ‘हन्ना’ नामक मौसम संबंधी घटना के कारण बाढ़ आई थी, जो सैन ब्लास और कंपोस्टेला जैसे क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया था। लेख के साथ वही वीडियो पोस्ट किया गया है।

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश का नहीं बल्कि मैक्सिको का है। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।