सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर को लेकर एक भ्रामक और झूठी खबर फैलाई जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जयपुर अब कश्मीर बन गया है। 2 अक्टूबर 2021 को ट्विटर पर यूजर्स ने दो वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया। वीडियो में जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क पर भागती-दौड़ती भीड़ है और कुछ लोग पत्थर फेंकते हुए भी दिखते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो जयपुर का है। इस वीडियो में यह संकेत दिया कि जयपुर अब कश्मीर में बदल रहा है, वीडियो में एक सांप्रदायिक एंगल भी जोड़ा जा रहा है।
अंशुमान नाम के एक यूजर ने लिखा- “राजस्थान, कश्मीर कब बना मालूम ही नहीं चला। कल जयपुर में हुआ है, आप इसके चपेट में कब आने वाले हैं, खुद ही तय कर लो। वहां सेना थी यहां पुलिस? सभी सोये हुए हिन्दू समझ लें ऐसे दौर से हर एक को निजी तौर पर गुजरना पड़ेगा। 99% अभी भी जागो, अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए?”
फैक्ट चेकः
गूगल पर दावे को रिवर्स सर्च करने पर, हमने पाया कि ऊपर उल्लिखित पहला वीडियो पहले 2017 के समान दावे के साथ पोस्ट किया गया था। हमें वीडियो पर लल्लनटॉप की रिपोर्ट मिली, जो इस दावे को खारिज करती है। यह वीडियो वास्तव में श्रीनगर के लाल चौक का है, इसका जयपुर से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए यह दावा झूठा और भ्रामक है।