गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। कोई उनको ट्रोल करने के लिए मीम्स बना रहा है तो कोई उनके समर्थन में उनकी उदारता को दिखा रहा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि रूपाणी के समर्थक और विरोधी दोनों ही फेक न्यूज का सहारा ले रहे हैं।
15 सितंबर 2021 को फेसबुक और ट्वीटर पर कई यूजर्स द्वारा विजय रूपाणी का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इन पोस्टों में दावा किया जा रहा है कि सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने भजन गाना शुरु कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी भजन मंडली भी बना ली है। कुछ लोग रुपाणी पर तंज कर रहे हैं भजन मंडली बनाकर रुपाणी भी आत्मनिर्भर हो गए हैं।
फैक्ट चेकः
विजय रुपाणी के वायरल हो रहे वीडियो की हमारी टीम ने जांच की। जिसमें कई तथ्य निकलकर सामने आए। पहला तथ्य कि यह वीडियो 2021 का नहीं बल्कि 2017 का है। इस वीडियो को एक गुजराती न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित किया गया है। जिसका कैप्शन, “अपने घर पर परिवार के साथ भजन गाते हुए सीएम विजय रुपाणी का वीडियो वायरल” है।
दूसरा तथ्य यह है कि रुपाणी ने कोई मंडली नहीं बनाई है, बल्कि वीडियो में दिख रहे लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। इसलिए इस जांच से साबित होता है कि विजय रुपाणी को लेकर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।