सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हर तस्वीर सच्ची नहीं होती। कई बार इन तस्वीरों को सकारात्मक तो कई बार नकारात्मक तरीके से पेश किया जाता है। सकारात्मक चीजों में इन फोटो को किसी धर्म के, संप्रदाय के और पंथ के प्रचार में इस्तेमाल करते हैं। तो वहीं नकारात्मक फोटो को किसी धर्म, संप्रदाय और पंथ के खिलाफ नफरत के लिए इस्तेमाल करते हैं।
भारत में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस उत्सव का कुछ लोग गलत फायदा भी उठाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दिखाया गया है कि डिविलियर्स भगवान गणेश की मूर्ति पकड़ कर खड़े है।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रही इस फोटो की जांच की गई तो कई तथ्य निकल कर सामने आए हैं। पहला तथ्य यह है कि यह फोटो डिविलियर्स की गणेश प्रतिमा के साथ नहीं है। दूसरा तथ्य यह है कि डिविलियर्स की यह फोटो 2017 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी की है। जहां डिविलियर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा रहा है।
लेकिन सोशल मीडिया के धुरंधरों ने ट्रॉफी को एडिट करके गणेश प्रतिमा की फोटो लगा दी। इसलिए सोशल मीडिया के धुरंधरों द्वारा डिविलियर्स की गणेश पूजा का दावा झूठा और भ्रामक है।