10 सितंबर,2021 को, निखिल अग्रवाल के नामी एक ट्विटर यूजर ने मुरुदेश्वर की गोपुरम की ऊंचाई की तुलना दिल्ली स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई से करते हुए पोस्ट की। पोस्ट की गई तस्वीर को कैप्शन दिया गया, ‘इतिहास के आधार पर अगर हम ऊंची इमारतों का जिक्र करें तो सिर्फ कुतुबमीनार की तारीफ की गई है, जबकि कर्नाटक में स्थित भगवान भोलेनाथ का मुरुदेश्वर मंदिर, जिसकी ऊंचाई 249 फीट और कुतुब मीनार की ऊंचाई है केवल 238 फीट है। ऐसे इतिहास का क्या फायदा, फैसला आपके हाथ में है !!”
इस यूजर ने दावा किया कि गोपुरम 249 फीट ऊंचा है जबकि कुतुब मीनार केवल 238 फीट ऊंची है। इस पोस्ट को 4.6k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में रीट्वीट भी किया जा चुका है।
फेसबुक यूजर्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट ।
फैक्ट चेक- इस दावे की पड़ताल की तो सामने आया कि गोपुरम की ऊंचाई 237 फीट है जबकि पोस्ट में दावा किया गया था कि इसकी ऊंचाई 249 फीट है। वहीं दिल्ली स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 238 फीट है। हमें अपनी पड़ताल के दौरान कई विश्सनीय श्रोत भी मिले
इसमें अंग्रज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया समेत विकीपीडिया भी शामिल है।
इन विश्वसनीय श्रोत को यहां प्रकाशित किया जा रहा है। तमाम पड़ताल के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि निखिल अग्रवाल नामी यूजर ने कुतुब मीनार और गोपुरम को लेकर जो दावा किया है वह फर्जी है, झूठा है और लोगों को भ्रमित करने वाला है।