सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गनी हवाई जहाज पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, बल्कि कई प्रसिद्ध टीवी चैनलों और मीडिया हाउसों द्वारा भी प्रसारित किया गया है।
कंबोडिया के न्यूज चैनल फ्रेश न्यूज, तुर्की के न्यूज चैनल ओरियंट टीवी सहित कई मीडिया हाउसों ने बिना किसी जांच के इस वीडियो को प्रसारित किया। इन मीडिया हाउसों द्वारा इसकी जांच तक नहीं की गई कि यह वीडियो हाल फिलहाल का है या फिर अशरफ गनी का पुराना वीडियो है। वहीं इन मीडिया हाउसों द्वारा वीडियो के सही सोर्स को भी नहीं बताया गया है। क्योंकि आमतौर पर मीडिया हाउसों को ऐसे वीडियो सरकारी एजेंसियों या फिर दूसरी अन्य एजेंसियों द्वारा मुहैया कराया जाता है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की जब जांच की गई तो यह वीडियो सही पाया गया और यह वीडियो अशरफ गनी का ही है, लेकिन यह वीडियो पुराना है। यह वीडियो उस वक्त का है जब अशरफ गनी इसी साल जुलाई के महीने उज्बेकिस्तान की यात्रा पर जा रहे थे। इस वीडियो को टोलो न्यूज द्वारा 15 जुलाई 2021 को पोस्ट किया गया है। जिससे यह साबित होता है कि सोशल मीडिया और मीडिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा यह अशरफ गनी के देश छोड़ने का नहीं। यह दावा भ्रामक और गलत है।