सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक दावा शेयर किया गया है। यूजर्स का दावा है कि पीएम मोदी की मॉस्को यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट नहीं आए, जबकि पुतिन ने रूस यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया था। इस दावे को कई यूज़र्स ने शेयर किया है, जिसमें वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (टीओआई की पोस्ट को फिर से उद्धृत करते हुए) और X पर पाकिस्तान के कई यूजर्स शामिल हैं।
Source: Subramanian Swamy on X
इसके अतिरिक्त, Pak1stTeam यूजरनेम वाले एक पाकिस्तान-आधारित हैंडल ने एक वीडियो साझा किया और इसी तरह का दावा किया।
Source: X
Fact Check:
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया था। वहीं जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस गए थे, तो उनको रिसीव करने के लिए मंटुरोव से वरीयता में निचले पद के दिमित्री चेर्निशेंको को भेजा गया था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया।
इसके अलावा हमें 20 मार्च, 2023 को चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर रूस आए थे। जैसे ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग विमान से बाहर निकले, रैंप पर रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको और अन्य वरिष्ठ रूसी अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
CCTV_Plus के YouTube अकाउंट पर उपलब्ध एक वीडियो ने भी इस खबर की पुष्टि की है।
फिर इसके बाद हमे bsindia, EconomicTimes और IndiaToday के हालिया समाचार लेखों में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल द फर्स्ट-कॉल प्राप्त हुआ।
निष्कर्ष :
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पिछली यात्रा के दौरान उनका स्वागत रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नहीं, बल्कि रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्निशेंको ने किया था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।