सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो को जमकर वायरल किया जा रहा है। इस फोटो को वायरल करके दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को ब्यूटीपार्लर में संजने-संवरने का शौक हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक महिला मोदी के चेहरे को कॉस्मेटिक ब्रश से साफ कर रही है। फेसबुक पर हरीश सागर नाम के यूजर ने यही फोटो शेयर किया है। इस फोटो में लिखा है- “जिस देश का पुरुष प्रधानमंत्री नई नवेली दुल्हन की तरह ब्यूटीपार्लर में सजने सवरने का शौकीन हो उस देश का बरबादी निश्चित है।”
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। हमें अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक वायरल फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। लेकिन वह कोई मेक-अप नहीं करवा रहे हैं। दरअसल लंदन स्थित मैडम तुषाद म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टैचू साल 2016 में रखा गया था और जो महिला ब्रश से मोदी का चेहरा साफ कर रही है। वह इस म्यूजियम की एक अधिकारी है, जो पीएम मोदी का मांप ले रही है, न कि उनका मेक-अप कर रही है।
इस वीडियो को मैडम तुषाद म्यूजियम के यूट्यूब पर देखा जा सकता है, जिसके मार्च-2016 में अपलोड किया गया था। इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि किस तरह से पीएम मोदी का मांप लिया जा रहा है और उनके साथ अधिकारी बात कर रहे हैं।
हमारी पड़ताल में ये साबित हुआ है कि वायरल तस्वीर पीएम मोदी की है, लेकिन वह मेक-अप नहीं करवा रहे हैं, बल्कि मैडम तुषाद म्यूजियम के लिए अपना मांप दे रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा औऱ फेक है।