सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक गर्भवती महिला मेट्रो स्टेशन पर सामान ले जा रही है और अजनबियों से मदद मांग रही है। सेना की वर्दी पहने दो आदमियों को छोड़कर वीडियो में कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है। उन्होंने उस गर्भवती महिला का सामान और चलने में असमर्थ महिला को ले जाकर मदद की।
सैनिक बॉर्डर पर तैनात हो या राष्ट्र के किसी भी कोने में राष्ट्र और राष्ट्र के लोगों के प्रति अपना फ़र्ज़ और कर्तव्य नहीं भूलता। अफ़सोस है कि आए दिन तथाकथित मानवाधिकार के ठेकेदार ही सैनिकों को मानवता का पाठ पढ़ाता है । जय जवान 🙏🙏 pic.twitter.com/GI0wVCk5VZ
— Ravi Ranjan🇮🇳 (@RaviRanjanIn) December 20, 2021
सेना से सबूत मांगने वाले केजरीवाल को ये #Video देखना चाहिए…किस तरह एक गर्भवती की मदद जवानों ने की.. pic.twitter.com/OuNngtjkvw
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 20, 2021
वीडियो को हजारों यूजर्स ने शेयर किया और ट्विटर पर लाखों यूजर्स ने इसे देखा है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो पर अपना फैक्ट चेक विश्लेषण करने के बाद हमें पता चला कि यह वीडियो झूठा और भ्रामक है। हमें स्टार क्रिएटिव प्रोडक्शन के फेसबुक अकाउंट में वास्तविक वीडियो मिला, उन्होंने इस वीडियो को बनाया और अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि उनके पृष्ठ में स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी हैं और उनकी लघु फिल्में केवल मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य से हैं। इसलिए यह स्पष्ट रूप से बताता है कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड एक्ट के अलावा और कुछ नहीं था और वीडियो को झूठी और भ्रामक स्टोरी फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।