बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बयान के एक पोस्टकार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस पोस्टकार्ड में मायावती का बयान लिखा है, ‘बीजेपी को छोड़ सबने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की।’
इस पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए मिस भूमि नामक यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो … देश विरोधियों के ख़िलाफ़ है राजनैतिक विरोधियों के नहीं’

वहीं इस पोस्टकार्ड को कई अन्य यूजर्स द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा मायावती के इस बयान ‘बीजेपी को छोड़ सबने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की’ से संबंधित कोई न्यूज नहीं मिली। वहीं हमारी टीम ने बयान के संदर्भ में मायावती के एक्स हैंडल (पूर्व ट्विटर) को भी देखा। लेकिन हमें यहां भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
इसके बाद हमारी टीम ने कुछ और जांच करने पर पाया कि कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर मायावती के 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर दिए गए भाषण का पोस्टकार्ड शेयर किया गया है, जिसमें मायावती का बयान का लिखा है, ‘बीजेपी ने मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की’।

वहीं हमें TV9Bharatvarsh के यूट्यूब चैनल पर 9 अक्टूबर को शॉर्ट्स सेक्शन में मायावती का ओरिजिनल बयान भी मिला, जिसका शीर्षक है, ‘बीजेपी ने मेरी छवि को ख़राब करने की कोशिश की’। इस वीडियो में मायावती को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जबकि इसके पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करके मेरे उपर व मेरे मां-बाप, भाई-बहन एवं अन्य रिश्तेदारों आदि के उपर भी अनेकों गलत एवं फर्जी केस दर्ज करा के, हम सभी को जबरदस्ती इनकम टैक्स व सीबीआई आदि के जंजाल में फंसाकर हमारी छवि को धूमिल करने का हर संभव पूरा-पूरा प्रयास किया है।’
वहीं हमें हिन्दुस्तान सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें बताया गया है कि मायावती ने बीजेपी पर छवि खराब करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बीजेपी पर शेयर किया गया बयान भ्रामक है। उन्होंने यह कहीं नहीं कहा कि सिर्फ बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।

