सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का एक क्वोटकार्ड शेयर किया गया है। इस क्वोटकार्ड में पीएम मोदी का बयान लिखा है, ‘हम बिहार के प्रत्येक विधवा महिलाओं के पति को सरकारी नौकरी देंगे- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री’
इस क्वोटकार्ड को शेयर करते हुए निधि सिंह राठौर नामक यूजर ने लिखा, ‘विधवा महिला के पति को नौकरी, मोदीजी ऐसा कब से होने लगा है।??’

वहीं पीएम मोदी के इस क्वोटकार्ड को फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल क्वोटकार्ड के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें पीएम मोदी का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। वहीं हमारी जांच के दौरान हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बिहार की महिलाओं के लिए शुरु किए गए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर संबोधन मिला। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि महिलाओं के लिए यह योजना शुरु की जा रही है, जिससे 75 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं। इन सभी 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए भेजे गए हैं। इसके आगे पीएम मोदी केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह कहीं नहीं कहा कि विधवा महिलाओं के पतियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पीएम मोदी का पूरा भाषण महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना पर केंद्रित था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का फेक क्वोटकार्ड शेयर किया गया है। पीएम मोदी ने यह बयान नहीं दिया है कि बिहार में विधवा महिलाओं के पतियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

