जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधू जल समझौता स्थगित करने सहित कई फैसले शामिल हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी इलाके में सेना के जवानों द्वारा फायरिंग और तोप के गोले दागे जा रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर के तत्तापानी में एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलाबारी शुरु है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुजीत स्वामी नामक यूजर ने लिखा, ‘कश्मीर में LOC भारतीय सेना की मुस्लिम देश पाकिस्तान सेना पर भयंकर गोलीबारी. आतंकियों को मदद करने वाली पाकिस्तानी सेनाओ की चौकी को किया तबाह।’

अरुण कुंदरवाल नामक यूजर ने वीडियो के साथ दावा किया कि, ‘जम्मु कश्मीर के #Poonch के तत्तापानी मे #LOC पर भारत पकिस्तान के बीच भारी गोलाबारी शुरू!’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी हो रही है। इन सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एक फेसबुक पेज पर 15 अप्रैल 2020 को पोस्ट मिला। हालांकि यहां वीडियो के साथ कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह स्पष्ट हो रहा है कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि अप्रैल 2020 का है।

इसके बाद हमारी टीम ने वीडियो के बारे में और ज्यादा जांच की। हमें यही वीडियो न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के यूट्यूब पर 14 जून 2020 को अपलोड एक न्यूज रिपोर्ट में मिला, जिसके साथ बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना ने पूंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना द्वारा दिया गया।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो चार साल पुराना वर्ष 2020 का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।