Home / Generative AI hi / फैक्ट चेकः क्या AIMIM लीडर और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? नहीं, वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

फैक्ट चेकः क्या AIMIM लीडर और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? नहीं, वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

क्या AIMIM लीडर और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी? नहीं, वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

भारत में महाकुंभ का आयोजन पूरे शानोशौकत से किया जा रहा है। जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इसी बीच कई दिग्गजों के भी महाकुंभ में जाकर स्नान करने की खबरें आ रही है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो वाकई चोंकाने वाला है, दरअसल सोशल मीडिया पर AIMIM पार्टी के नेता और हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल है जिसमें ओवैसी को भगवा वस्त्र और गले में मालाएं पहने कुंभ में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है। जबकि इसी वीडियो में औवैसी प्रार्थना करते भी नजर आते हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि औवैसी ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है।

HINDU TANAWALA YOGESH नामक यूजर ने ओवैसी का वीडियो शेयर कर लिखा, “आओ अपने वंशजों के पाप धोने महाकुम्भ”

Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां  क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्टचेकः

DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड सर्च किये। लेकिन हमें ओवैसी के महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगाने संबंधी कोई न्यूज नहीं मिली। इसके अलावा हमने ओवैसी के सोशल मीडिया हैंडल पर भी विजिट किया यहां भी हमें ओवैसी के प्रयागराज जाने और गंगा में डुबकी लगाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली।

Link

अतं में हमने वायरल वीडियो की एआई इमेज और वीडियो डिटेक्शन टूल hivemoderation के माध्यम से पड़ताल की। हमें यहां पर इस वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 74.4 % प्राप्त हुई। 

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि असदुद्दीन ओवैसी का वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है बल्कि एआई जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।

Tagged: