ताइपे में जबरदस्त भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मांपी गई। इस बीच सोशल मीडिया पर भूकंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि भूकंप के झटकों से एक बिल्डिंग झूमने लगी। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।
आईपी सिंह ने लिखा- “ताईपेई में भूकम्प का भयंकर असर देखिये बिल्डिंग कैसे झूम रही है।”
इस वीडियो को एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला, जिसमें चाइनीज भाषा में कैप्शन लिखा था, जिसको गूगल लेंस की मदद से ट्रांसलेट करने पर इसे फेक बताया गया है। इसका ट्रांसलेशन है- “बुजुर्गों में दहशत पैदा करने के लिए इस फर्जी वीडियो को फॉरवर्ड करने वाले नर्क में जाएंगे।”
इसके अलावा हमें ताइपे भूकंप पर AP और रायटर्स की कवरेज का वीडियो मिला। जिसमें ताइपे-101 बिल्डिंग को देखा जा सकता है। मीडिया की कवरेज में भूकंप के झटके देखे जा सकते हैं, लेकिन बिल्डिंग झूमती हुई नहीं दिख रही है। वहीं हमें, भूकंप से ताइपे-101 बिल्डिंग के झूमने के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ताइपे-101 बिल्डिंग कैसे भूकंप के दौरान बच गया। रिपोर्ट के मुताबिक ताइपे-101 बिल्डिंग में 660 टन का पेंडुलम है, जो ऊर्जा को विशाल शॉक अवशोषक में स्थानांतरित करता है, जो 1,670 फीट ऊंची गगनचुंबी इमारत को गिरने के बजाय हिलने में मदद करता है।
निष्कर्षः
#DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। ताइपे भूकंप पर कई मीडिया द्वारा किए गए कवरेज में बिल्डिंग को झूमते हुए नहीं देखा जा सकता है।