सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि हिमालय कंपनी के मालिक मोहम्मद मनल ने मुस्लिमों से रिलांयस जियो और पतंजलि के उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील की है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज कुमार श्रीवास्तव नामक यूजर ने लिखा- “रिलायन्स और पतंजली के कारण इसकी कमर टूट रही है* *ये जिहादी हिमालयन कम्पनी का मालिक है* *ये आयुर्वेदिक से ब्यूटि प्रॉडक्ट्स &* *लिव 52-सिरप से लेकर हिमालयन सैनिटाइज़र तक बनाता है* *हिमालय नाम सुनके हम भटक जाते हैं* *इसके सामानो को ख़रीदना बंद कीजिए जिहादी घुटने पर आ जाएगा”
वहीं हमने देखा कि मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इससे पहले भी इस वीडियो को 9 फरवरी 2024 को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया था। जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को फरवरी 2024 में शेयर किया था, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो अभिजीत अय्यर मित्रा के एक्स हैंडल पर मिला, जिसे 29 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ मित्रा ने इसे शाहीन बाग का बताया था।
वहीं आगे की जांच पर हमें eastcoastdaily.in की 29 जनवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है, “प्रसिद्ध वकील भानु प्रताप सिंह ने नई दिल्ली के मुस्तफाबाद में एकत्र हुए सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से ‘आर्थिक जिहाद’ शुरू करने के लिए कहा है। वकील ने प्रदर्शनकारियों से विशिष्ट ब्रांडों और व्यवसायों का बहिष्कार करने को कहा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में वकील को इकट्ठा हुए लोगों से रिलायंस और पतंजलि के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह करते देखा जा सकता है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है, क्योंकि रिलायंस जियो और पतंजलि उत्पादों के बहिष्कार की अपील करने वाले हिमालय कंपनी के मालिम मोहम्मद मनल नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट भानु प्रताप सिंह हैं।