Home / Misleading / दुबई के शासक शेख अल-मकतूम का वीडियो सऊदी अरब का बताकर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

दुबई के शासक शेख अल-मकतूम का वीडियो सऊदी अरब का बताकर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अरब शेख स्कूल में बच्चियों से मिल रहा है।

यूज़र्स दावा का है कि- सऊदी अरब में बिना हिजाब के लड़कियों के लिए स्कूल चल रहा है। वे, सेक्युलर लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या सऊदी अरब में इस्लाम खतरे में है?

X Post Archive Link

X Post Archive Link

X Post Archive Link

X Post Archive Link

वहीं, एक वेबसाइट पर वायरल वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि- बदलता सऊदी अरब – सऊदी अरब में बदलाव की बयार चल रही है क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आने बाद वहां के स्कूलों में बच्चियों को अब हिज़ाब से मुक्त कर दिया गया है, इस वीडियो में बच्चियां बेहद खुश नजर आ रही है।

indiasansani

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया और वेबसाइट sheikhmohammed.ae पर एक न्यूज़ आर्टिकल पाया।

न्यूज़ के अनुसार- 10 सितंबर 2017 को संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने यूएई 2017-2018 शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत पर कई स्कूलों का दौरा किया।

sheikhmohammed.ae

इस अवसर पर उन्होंने लड़कों के अल-मकतूम प्राइमरी स्कूल और लड़कियों के लिए जुमेराह मॉडल स्कूल गए,जहां उन्होंने कुछ कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से बातचीत की और स्कूल द्वारा छात्रों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और गतिविधियों की जानकारी ली।

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वडियो 2017 का है और यह सऊदी अरब का नहीं है। इसमें नज़र आ रहे शेख दुबई के शासक अल-मकतूम हैं ना कि क्राउन प्रिंस मोहम्मब बिन सलमान। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स और पोर्टल का दावा भ्रामक है।

Tagged: