सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के साथ इराकी शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि- इराकी उदारवादी शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र का अपहरण कर लिया गया है और इसके लिए मुख्य संदिग्ध ईरान है।
टेरर अलार्म नामक एक्स अकाउंट ने अपने पोस्ट में मुक्तदा अल-सद्र के अपहरण का दावा किया है।
X Post Archive Link
टेरर अलार्म एक्स अकाउंट के बॉयो के उनुसार- यह दुनिया का पहला AI-जनरेटेड न्यूज़ और व्यूज़ देने वाली संस्था है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने इराक़ी नेता मुक्तदा अल-सद्र के अपहरण को लेकर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए अलग अलग की वर्ड सर्च किए मगर टीम को कहीं ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली, जिसमें उन्हें अपहरण किए जाने का दावा हो।
aina, news.google, aljazeera, albawaba & iraqinews
वहीं, हमने जब तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि MBS के साथ मुक्तदा की यह तस्वीर, 2017 की है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि इराकी शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सद्र के अपहरण को लेकर किया जा रहा दावा ग़लत है।