Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल दिखाई दिये एक-साथ? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

फैक्ट चेक: क्या सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल दिखाई दिये एक-साथ? जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

Sara Tendulkar

सोशल मीडिया पर क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे दोनों एक साथ दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि सारा तेंदुलकर शुबमन गिल को डेट कर रही हैं।

क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर धोनीपोपा नामक एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होने ये भी लिखा कि “सारा तेंदुलकर ने पुष्टि की है कि वह शुबमन गिल को डेट कर रही हैं।“

Sara Tendulkar
Source: X

अन्य यूजर का दावा

इसके अलावा एक अन्य यूजर मनप्रीत गिल ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है। साथ ही उन्होने लिखा कि “अब तैयारी पक्की, जल्द ही गिल बनेंगे सचिन के दामाद, दोनों की खूबसूरत तस्वीरें वायरल”

Shubhman Gill
Source: X

फैक्ट चेक:

Sara Tendulkar
Source: rediff.com

वायरल तस्वीर के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही मिलती-जुलती तस्वीर Rediff.com पर पब्लिश एक रिपोर्ट में मिली। हालांकि इस तस्वीर में सारा अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ दिखाई दे रही है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस तस्वीर को शेयर कर सारा ने अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दी।

Sara Tendulkar
Source: Instagram

आगे की जांच में हमें ये तस्वीर सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिली। जिसे देखने पर पता चला कि उन्होने तस्वीर को शेयर कर अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट किया गया है।

Tagged: