सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोगों को आपस में मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो केदारनाथ का है। जिसमे यात्रियों के साथ मुस्लिम घोड़ा खच्चर वाले मारपीट कर रहे है।
नवनिर्माण हिन्दू सेना परिषद (NHSP) के ट्विटर अकाउंट से वीडियो को पोस्ट कर ट्वीट किया गया कि केदारनाथ में जिहादियों का आतंक! वायरल वीडियो उत्तराखंड देवभूमि केदारनाथ धाम का बताया जा रहा है। केदारनाथ में यात्रियों के साथ मुस्लिम जिहादी घोड़ा खच्चर वालों ने यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटा। #kedarnath #ॐ_हं_हनुमंते_नमः
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के दौरान DFRAC टीम को फेसबुक पर रुद्रप्रयाग पुलिस उत्तराखंड की एक पोस्ट मिली। जिसमे कहा गया कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध मुकदमा किया है। पुलिस ने मारपीट करने वाले अभियुक्तों के नाम भी जारी किए है। उनके नाम है –
1. अंकित सिंह पुत्र स्व0 श्री प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
2. सन्तोष कुमार पुत्र श्री रघुवीर लाल, निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
3. रोहित कुमार पुत्र श्री रोशन लाल निवासी ग्राम आसो, जयकण्डी, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग।
4. गौतम पुत्र आनन्द लाल निवासी ग्राम जाखन भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग।
इनके अतिरिक्त एक नाबालिग बालक भी इनमें शामिल है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अलग से की गयी है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि यात्रियों के साथ मारपीट करने वाले मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू ही है।