दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की पिछले दिनों दुखद मौत हो गई थी। शंभू दयाल जब एक महिला की मोबाइल चोरी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे, तो आरोपी ने शंभू दयाल पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इस हमले के कुछ दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।
वहीं शंभू दयाल पर चाकुओं से हमला करने वाले आरोपी को लेकर सोशल मीडिया दावा किया जा रहा है कि उसका नाम मोहम्मद अनीश है। कुछ यूजर्स उसे जिहादी बताते हुए शेयर कर रहे हैं कि मोहम्मद अनीश ने चाकुओं से हमला किया था। सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर कुमार ने लिखा- “जिहादी मोहम्मद अनीश ने जिस जाबाँज पुलिसकर्मी पर हमला किया था आज उनका निधन हो गया है। जिहादी ने चाकुओं से गोद कर की एक जाबाँज SI की हत्या। नमन ऐसे वीर युद्धा को 🙏 जिसने अपनी जान तक की परवाह नही की लेकिन बड़ा सवाल अपराधियों के इतने हौसले इतने बुलंद क्यों..?”
इस मामले पर सुदर्शन न्यूज ने खबर दिखाते हुए दावा किया था कि एएसआई शंभू दयाल की हत्या करने वाले का नाम जिहादी मोहम्मद अनीश है।
इसके अलावा ‘टाइम्स नाऊ नवभारत’ ने भी आरोपी को मोहम्मद अनीश बताया था। जिसे इस ट्वीट में उपलब्ध वीडियो में देखा जा सकता है- “#BreakingNow: दिल्ली में ASI शंभू दयाल पर हमले का #CCTV फुटेज आया सामने, 4 जनवरी को अनीस नाम के बदमाश ने किया था चाकुओं से हमला”
वहीं आरोपी को मोहम्मद अनीश बताते हुए कई अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें “इंडियन एक्सप्रेस” की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में आरोपी का नाम अनिश राज बताया गया है। इस रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि- “एक महिला ने एक व्यक्ति को पहचाना, जिसके बाद उन्होंने (शंभू दयाल) ने उसे पकड़ लिया, जिसकी पहचान मायापुरी के रहने वाले अनिश राज (24) के रुप में हुई है। जब एएसआई दयाल उसे पुलिस स्टेशन ला रहे थे, तभी अनीश ने अपनी शर्ट में छुपाकर रखे चाकु से एएसआई दयाल पर हमला कर दिया।”
वहीं इस संदर्भ में हमें दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि आरोपी का नाम अनीश राज पुत्र प्रह्लाद राज है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में लिखा- “ASI शंभु दयाल की हत्या करने वाले आरोपी का नाम अनीश राज, पुत्र -प्रह्लाद राज है। यह एक अपराधी है। मोबाइल फोन चोरी के आरोप में पकड़ने के दौरान इसने ASI पर चाकू से हमला किया था। मामला सांप्रदायिक नहीं है। सोशल मीडिया में कुछ हैंडल्स द्वारा गलत व भ्रामक जानकारी दी जा रही है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आरोपी का नाम मोहम्मद अनीश नहीं बल्कि अनीश राज पुत्र प्रह्लाद राज। वहीं दिल्ली पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इस मामले पर कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।