ट्विटर और फेसबुक पर एक कूड़ेदान की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कूड़ेदान पर तस्वीर नीलकमल प्लास्टिक द्वारा बनाई गई है। इस हरे रंग के कूड़ेदान पर कंपनी के लोगो के नीचे “पाकिस्तान मुर्दाबाद” लिखा हुआ एक स्टिकर है।
वही तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है “नीलकमल प्लास्टिक वाले ने तो दिल खुश कर दिया। हमें भी ऐसे देश भक्तों से सामान लेना चाहिए।” इस दावे के साथ तस्वीर को बार-बार पोस्ट किया गया
इस फोटो को मनोज तिवारी फॉर सीएम नामक पेज से पोस्ट किया गया है। जिसको 10,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फेसबुक पर किये गए सभी पोस्ट को कम से कम 1,000 लाइक्स मिले हैं।
फैक्ट चेक:
तस्वीर को सर्च करने पर, हमने पाया कि ये फोटो 2019 में पुलवामा हमले के बाद उदयपुर रेलवे स्टेशन के कूड़ेदानों पर रखे गए थे। हमें एक समाचार रिपोर्ट मिली जिससे जिससे साबित होता है कि यह फोटो उदयपुर के रेलवे स्टेशन के कूड़ेदान की है।
इसलिए नीलकमल प्लास्टिक्स ने अपने उत्पादों पर यह स्टिकर नहीं लगाया। इसलिए, यह दावा झूठा है।