राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में व्हाट्स एप स्टेटस लगाने पर टेलर कन्हैया लाल की दो युवकों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। वहीं उदयपुर की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है, साथ ही सभी एंगल से जांच जारी है। इस बीच देशभर के मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की एकसुर में निंदा की है। सभी ने इस घटना को दहशतगर्दी करार दिया।
वहीं सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के एक न्यूज बुलेटिन का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। फेसबुक से लिए गए इस स्क्रीन शॉट में देखा जा सकता है कि एबीपी न्यूज द्वारा उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्या की खबर चलाई जा रही है, जिस पर मुस्लिम नाम वाले यूजर्स ने लॉफिंग रिएक्शन दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस लॉफिंग रिएक्शन वाले स्क्रीन शॉट को शेयर करके मुस्लिम समुदाय की आलोचना कर रहे हैं।
पड़तालः
वायरल हो रहे इस स्क्रीन शॉट की हमने पड़ताल की। हमने फेसबुक पर एबीपी न्यूज के उस न्यूज क्लिप के हिस्से को देखा, जहां इस तरह के लॉफिंग रिएक्शन दिए गए थे। हमने इनमें कुछ प्रोफाइल की। हमने पाया कि अधिकतर लॉफिग रिएक्शन देने वाले यूजर्स पड़ोसी देश पाकिस्तान के रहने वाले हैं।
यहां हम आपको लॉफिंग रिएक्शन देने वाले पाकिस्तानी यूजर्स का 2 कोलाज दे रहे हैं।
कोलाज नंबर-एक
कोलाज नंबर-दो
कोलाज नंबर-तीन
इसके अलावा हमारी जांच में यह भी सामने आया है कि कई प्रोफाइल ऐसे थे, जो कुछ दिन पहले ही बनाए गए थे। इसके अलावा कई यूजर्स ने अपनी पहचान छिपाते हुए अपने प्रोफाइल को लॉक किया हुआ था। जिनका कोलाज हम यहा दे रहे हैं।
निष्कर्षः
हमने पाया कि भारतीय मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर की घटना की निंदा की है। सभी ने इस घटना को वीभत्स बताते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। वहीं मुस्लिम नाम की फेसबुक आईडी होने से भारतीय मुस्लिमों का पक्ष नहीं मान लिया जाना चाहिए। क्योंकि इस कृत्य में मुस्लिम नाम वाले पाकिस्तानी यूजर्स शामिल हैं।