सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीषण धमाके का भयानक दृश्य देखा जा सकता है। यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हावड़ा, पश्चिम बंगाल का है। इसलिए वे यहां राष्ट्रपति साशन लागू किये जाने की मांग भी कर रहे हैं।
आदि सौरव नामक एक यूज़र ने बंगाली में कैप्शन,”हावड़ा के साल्प में जिहादियों द्वारा लगाई गई आग बांग्लादेश की नहीं, पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा जिले की है। #पश्चिम_बंगाल_जल_रहा_है #BengalsNeedPresidentRules।”(हिन्दी अनुवाद) के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भीषण धमाके के दृश्य देखे जा सकते हैं कि किस तरह आग के गोले आसमान में उठ रहे हैं।
इसी तरह एक और यूज़र राम चरण राय ने भी कैप्शन,“यह कोई विदेशी घटना नहीं है, हावड़ा की घटना है। #BengalBurning #BengalsNeedPresidentRule, President of India, PMO India”(हिन्दी अनुवाद) के साथ वही वीडियो पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यही वीडियो यूट्यूब चैनल NDTV पर कैप्शन, “गुजरात के वडोदरा में केमिकल कंपनी में भीषण धमाका” के साथ दो 02 जून 2022 को अपलोड किया गया है।
वहीं हमें न्यूज़ 18 का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें सूचना दी गई है कि गुजरात के वडोदरा में नंदेसरी जीआईडीसी में दीपक नाइट्राइट कंपनी में आग लगने के बाद हुआ विस्फोट।
An explosion, followed by fire, occurred at Deepak Nitrite Company in Nandesari GIDC in Vadodara, Gujarat #gujarat #explosion #deepaknitrate #nandesari #vadodara pic.twitter.com/nyYXNYzDB1
— News18 (@CNNnews18) June 2, 2022
बिज़नेस लाइन अखबार ने भी इस घटना को कवर किया है।
निषकर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि जिस वीडियो की बुनियाद पर दावा किया जा रहा है, वो हावड़ा, प. बंगाल का नहीं बल्कि वड़ोदरा, गुजरात के एक केमिकल कम्पनी का है।
दावा: हावड़ा के साल्प में धमाका
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: भ्रामक
- फैक्ट चेक: क्या राम मंदिर नदी में गिर गया?
- फेक्ट चेक: बंगाल के कॉलेज से जुड़ी घटना में नहीं था हिन्दू-मुस्लिम एंगल, किया गया झूठा दावा
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)