सोशल मीडिया साइट्स पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की एक वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो राम के “रा” और”म” की व्याख्या कर रहे हैं। यूज़र्स ग़ुस्से और नाराज़गी का इज़हार करते हुए पूछ रहे हैं कि भगवान राम का इस तरह कब तक अपमान होता रहेगा?
बब्बर सिंह Prakash नामक यूज़र ने ट्विटर पर कैप्शन,“राम में जो “रा” है उसका मतलब राम है और राम में जो “म” है उसका मतलब मोहम्मद है:अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान, कोई धर्मगुरु इस तोतले को जवाब देगा? कब तक यह लोग भगवान राम का इस तरह से अपमान करेंगे?” के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें सीएम गहलोत ये कहते नज़र आ रहे हैं,“राम में जो “रा” है उसका मतलब तो है राम का, सही बात कही है, और राम में जो “म” है उसका मतलब है मोहम्मद।”
इसी तरह Shuklaa Satish नामक फ़ेसबुक यूज़र और इंस्टाग्राम के पेज Hindu_he_hum._ द्वारा भी हूबहू उसी कैप्शन के साथ वही वीडियो शेयर किया गया है।
फ़ैक्ट चेक:
इंटरनेट पर सीएम गहलोत की स्पीच के बारे में सर्च करने पर हमें वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल Ashok Gehlot पर 47.25 मिनट का वीडियो मिला, जिसे, “ब्रह्मलीन आचार्य श्री हरिनारायणजी महाराज के देवल उद्घाटन, पर्यटन विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण” के कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है।
सद्भावना, सौहार्द और आपसी भाईचारे की बात करते हुए वीडियो में 41.24 मिनट पर सीएम गहलोत कहते हैं कि दरियाव जी महाराज ने लिखा था कि राम में जो “रा” है उसका मतलब तो है राम का, सही बात कही है, और राम में जो “म” है उसका मतलब है मोहम्मद है। ऐसी हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक दरियाव जी महाराज थे।
https://www.youtube.com/watch?v=96k9oDyHjVw&t=10s
वहीं रामस्नेही संप्रदास के संत कवि नामक वेबसाइट पर दरियाव जी महाराज का एक दोहा मिला, जिसे सीएम गहलोत ने अपनी स्पीच के दौरान ज़िक्र किया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से साबित होता है कि यूज़र्स द्वारा सीएम गहलोत के बयान की एक छोटी सी वीडियो क्लिप के माध्यम से जो दावा किया जा रहा है, वो संदर्भहीन और भ्रामक है, क्योंकि सीएम गहलोत ने हिन्दु-मुस्लिम एकता पर बोलते हुए दरियाव जी महाराज के संदेश का ज़िक्र किया था।
दावा: सीएम गहलोत ने राम में “रा” का राम और “म” का मतलब मोहम्मद बताया
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- ट्विटर पर धर्म परिवर्तन का खेलः प्रिया बनी जोया, तो लियाकत बना अमर पासवान
- #MATHURANEXT & #SAVEMATHURAMASJID ट्रेंड में सांप्रदायिकता और नफरत का विश्लेषण
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)